कैटरीना और जैकलीन के अलावा सिर्फ इन 5 एक्ट्रेसेस को ही फॉलो करते हैं सलमान, एक Ex-गर्लफ्रेंड भी शामिल

Published : Jul 24, 2021, 07:54 PM IST
कैटरीना और जैकलीन के अलावा सिर्फ इन 5 एक्ट्रेसेस को ही फॉलो करते हैं सलमान, एक Ex-गर्लफ्रेंड भी शामिल

सार

सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर एक प्लेटफॉर्म पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही सलमान खान के 42 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि, सलमान की बात करें तो वो महज 27 लोगों को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। खास बात ये है कि इन 27 लोगों में सिर्फ 7 एक्ट्रेसेस ही शामिल हैं। 

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर एक प्लेटफॉर्म पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही सलमान खान के 42 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि, सलमान की बात करें तो वो महज 27 लोगों को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। खास बात ये है कि इन 27 लोगों में 7 एक्ट्रेसेस भी हैं। लोग ये जानने को बेहद उत्सुक रहते हैं कि वो 7 खुशकिस्मत हीरोइन आखिर कौन हैं, जिन्हें सलमान फॉलो करते हैं। 

इन एक्ट्रेसेस में से पहली हैं कैटरीना कैफ हैं और दूसरी जैकलीन फर्नांडीज। इनके अलावा सलमान खान जिन्हें फॉलो करते हैं उनमें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रहीं संगीता बिजलानी, डेजी शाह, वलुश्चा डिसूजा, यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ शामिल हैं।  

इन नामों के अलावा सलमान खान अपने फैमिली मेंबर्स को भी फॉलो करते हैं, जिनमें भाई अरबाज खान और सोहेल खान, बहन अर्पिता शर्मा, अलविरा अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री शामिल हैं। सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी फॉलो करते हैं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही अंतिम : द फाइनल ट्रुथ, पठान और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा वो शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो रोल करते भी दिखेंगे। सलमान खान आखिरी बार फिल्म 'राधे : योर मोस्टवांटेड भाई' में नजर आए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO