रणवीर की ड्रेस देख खुद पर काबू नहीं रख सके सलमान, कर दी ऐसी हरकत कि चौंक गया एक्टर

Published : Sep 19, 2019, 03:33 PM IST
रणवीर की ड्रेस देख खुद पर काबू नहीं रख सके सलमान, कर दी ऐसी हरकत कि चौंक गया एक्टर

सार

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिलहाल कपिल देव की बायोपिक '83' की शूटिंग में बिजी हैं। रणवीर इसमें कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में नजर आएंगे।

मुंबई। रणवीर सिंह अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। आईफा 2019 इवेंट में भी रणवीर का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। रणवीर यहां अपने सूट में लाल रंग का बड़ा सा कपड़ा लपेटे नजर आए। रणवीर की यह अजीबोगरीब ड्रेस देखकर सलमान भी खुद पर कंट्रोल नहीं रख सके। स्टेज पर सलमान ने रणवीर के साथ एक ऐसी हरकत कर दी, जिसे देख वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

सलमान ने रणवीर की ड्रेस से पोंछा मुंह...
स्टेज पर जैसे ही रणवीर का सलमान से सामना हुआ तो सलमान सबसे पहले रणवीर सिंह की अजीबोगरीब ड्रेस को देखकर चौंक गए। इसके बाद सलमान ने रणवीर की ड्रेस में लगे लाल रंग के कपड़े से अपना मुंह पोछ लिया। सलमान को ऐसा करते देख रणवीर भी अपनी हंसी पर काबू नहीं रख सके। बता दें कि रणवीर ने ड्रेस के साथ हाथों में एक छड़ी भी ले रखी थी। रणवीर का लुक किसी जादूगर (मैजीशियन) या सर्कस के रिंग मास्टर जैसा नजर आ रहा था। बता दें कि आईफा में दीपिका पादुकोण भी पर्पल कलर के गाउन में नजर आईं। उनका गाउन इतना लंबा था कि रणवीर खुद उसे पकड़कर चलते दिखे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह फिलहाल कपिल देव की बायोपिक '83' की शूटिंग में बिजी हैं। रणवीर इसमें कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सलमान खान जल्द ही फिल्म 'दबंग 3' में नजर आएंगे। इसमें सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, किच्चा सुदीप और माही गिल भी काम कर रहे हैं। 83 जहां अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी, वहीं दबंग इस साल के आखिर में 20 दिसंबर को रिलीज होगी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार