काला हिरण मामले में सलमान खान को कोर्ट से बड़ी राहत, फैंस बोले शुक्रिया

Published : Feb 12, 2021, 12:43 PM IST
काला हिरण मामले में सलमान खान को कोर्ट से बड़ी राहत, फैंस बोले शुक्रिया

सार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दखिल करने के आरोपों से राजस्थान की एक अदालत ने गुरुवार को एक बड़ी राहत दी। अदालत ने उनके खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका खारिज कर दी और उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया।

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को हथियार लाइसेंस के बारे में एक झूठा हलफनामा दखिल करने के आरोपों से राजस्थान की एक अदालत ने गुरुवार को एक बड़ी राहत दी। अदालत ने उनके खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका खारिज कर दी और उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया। ऐसे में सलमान के फैंस को कोर्ट के इस फैसले से बड़ी राहत मिली है और वो उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। सलमान खान के फैंस ने कहा शुक्रिया...

फैंस सलमान खान को राहत मिलने को लेकर खुशी जता रहे हैं। फैंस के सपोर्ट का शुक्रिया करने के लिए सलमान खान ने अपनी एक फोटो शेयर की है। 'दबंग खान' ने फैंस से अपनाऔर अपने परिवार का ख्याल रखने की भी बात कही है। सलमान ने अपनी फोटो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरे सभी फैंस के लिए, आपके प्यार, समर्थन और चिंता के लिए धन्यवाद। ख्याल रखो अपना और अपने परिवार का। ईश्वर आपको आशीर्वाद दे और आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार।' 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई सलमान द्वारा फोटो में वो ब्लैक सूट और ब्लू शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनका स्टाइल कमाल का लग रहा है। 

काला हिरण मामले से जुड़ा था केस

बता दें कि सलमान खान के खिलाफ हथियार लाइसेंस का मामला शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज काला हिरण मामले से संबद्ध है। इसके तहत एक्टर पर यह आरोप लगाया गया था, उनके हथियार के लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो गई थी, जिसका इस्तेमाल शिकार करने में किया गया था। सलमान के वकील एच एम सारस्वत ने कहा कि 'उन्हें खुशी है कि अदालत ने राज्य सरकार की अर्जी खारिज कर दी है और झूठा हलफनामा दाखिल करने के आरोप से खान को बरी कर दिया है। इस मामले में ज्यादा दम नहीं था और आरोप सिर्फ प्रताड़ित करने के उद्देश्य से लगाए गए थे।' 

ये है सलमान खान का वर्कफ्रंट 

अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार 'दबंग 3' में देखा गया था। वो फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की शूटिंग में बिजी हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में ईद 2021 को रिलीज की जाएगी। मूवी में सलमान संग जैकी श्रॉफ रणदीप हुड्डा और दिशा पाटनी हैं। इसका निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी