Bigg Boss 15: Rani Mukerji के साथ नॉटी बातें करते दिखे Salman Khan, सवाल सुन शरमा गई एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में पहुंचीं। यहां रानी ने सलमान खान के साथ मिल जमकर हंसी-मजाक किया।वीकेंड का वॉर एपिसोड में रानी मुखर्जी हरे रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

मुंबई। रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में पहुंचीं। यहां रानी ने सलमान खान के साथ मिल जमकर हंसी-मजाक किया। वीकेंड का वॉर एपिसोड में रानी मुखर्जी हरे रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शो के दौरान स्टेज पर ही सलमान खान ने रानी मुखर्जी से कुछ ऐसा पूछ लिया कि वो शरमा गईं।

मेकर्स ने बिग बॉस के वीकेंड का वॉर एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान और रानी मुखर्जी एक-दूसरे के साथ खूब नॉटी होते नजर आ रहे हैं। रानी मुखर्जी यहां अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। उनके साथ फिल्म के लीड स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ भी थे। शो के दौरान रानी मुखर्जी ने सलमान के साथ 'सरकी जो सर से वो धीरे धीरे' गाने पर डांस किया। 

Latest Videos

सलमान खान ने रानी मुखर्जी को एक हेडफोन पहनने को दिया। इसके बाद सलमान ने कहा कि अब मैं जो कुछ भी बोलूंगा, उसे आपको गेस करना है। फिर सलमान ने रानी मुखर्जी के सामने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर रानी मुखर्जी पहले तो शरमा गईं। फिर उन्होंने कहा क्या वही बोला तो सलमान ने कहा- हां। इसके बाद रानी मुखर्जी हंस पड़ती हैं। सलमान ने रानी के सामने कुछ एक्ट करके भी उन्हें गेस करने के लिए कहा। 

19 नवंबर को रिलीज होगी बंटी और बबली 2 : 
‘बंटी और बबली 2’ 2005 में आई इसी नाम की फिल्‍म का सीक्‍वेल है। इस फिल्‍म में पहले रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्‍चन की जोड़ी नजर आई थी। साथ ही अम‍िताभ बच्‍चन भी इस फिल्‍म में इंस्‍पेक्‍टर के क‍िरदार में द‍िखे थे। इस सीक्‍वेल में अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान और अमि‍ताभ की जगह पंकज त्र‍िपाठी नजर आने वाले हैं। यशराज बैनर तले बनी ये फ‍िल्‍म 19 नवंबर को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है। 

ये भी पढ़ें -

इस एक्ट्रेस के आगे Abhishek Bachchan को पत्नी Aishwarya Rai भी लगती हैं फीकी, खूबसूरती पर कही थी ये बात

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'