सलमान खान 24 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे डेट, होम प्रोडक्शन की 2 फिल्मों में किया गया साइन !

ऐसी खबरें हैं कि सलमान खान इन दिनों अपने से 24 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की  को- एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan is dating 24 years younger actress Pooja Hegde :  बॉलीवुड स्टार सलमान खान ( Salman Khan ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान की हर फिल्म का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं फैंस और फॉलोअर्स भी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान कभी अपनी लव लाइफ को लेकर तो कभी शादी के सवालों को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सलमान को  नई दोस्त मिल गई है, वह उनके साथ रिलेशनशिप में हैं।

 

Latest Videos



ये पहला मौका नहीं है, सलमान खान का नाम अक्सर उनकी फिल्मों की एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ चुका है. हालांकि वे अभी तक कुआंरे हैं। वहीं ऐसी खबरें हैं कि सलमान खान इन दिनों अपने से 24 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की  को- एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को डेट कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को आने वाली दो फिल्मों के लिए भी साइन किया है ।

उमैर संधू के ट्वीट से हुआ खुलासा
दरअसल उमैर संधू के एक ट्वीट ने इस अफेयर पर चर्चा शुरु की है। ये ट्वीट ट्रेंड  कर रहा है, वहीं इसने फिल्मी दुनिया में हलचल मचा दी है। उमैर के मुताबिक, सलमान खान अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपने ट्वीट में उमैर ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज- बी-टाउन में न्यू कपल... मेगा स्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है। पूजा को सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने भी 2 फिल्मों के लिए साइन किया है। दोनों साथ में काफी समय बिता रहे हैं। इसकी पुष्टि सलमान के करीबी दोस्त ने की है।

 

BREAKING NEWS : New Couple in Town !!! Mega Star #SalmanKhan fell in love with #PoojaHegde !! His production house also signed her for next 2 films !! They are spending time together now a days !! Confirmed by Salman Khan close sources. pic.twitter.com/2lkNIXH3IE



सलमान खान का वर्क फ्रंट
सलमान खान की फिल्मों ने बंपर सफलता हासिल की है। बॉक्स ऑफिस सलमान सफलता की गारंटी माने जाते हैं।  300 करोड़ क्लब में सलमान खान की 4 फिल्में शुमार हैं। हालांकि उनकी कुछ फिल्में सुपर फ्लॉप हो गई हैं।  सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'किक 2', 'किसी का भाई किसी की जान' और नो एंट्री के सीक्वल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह शाहरुख खान की पठान में कैमियो भी करते दिखेंगे। वहीं उनकी टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!

XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा