सलमान खान ने की जैन मुनि आचार्य से की मुलाकात, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

Published : Sep 12, 2022, 10:39 PM ISTUpdated : Sep 12, 2022, 10:41 PM IST
सलमान खान ने की जैन मुनि आचार्य से की मुलाकात, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

सार

बॉलीवुड एक्टर  सलमान खान ने हाल ही में मुंबई में जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मुलाकात की है। वे इस फैक्ट से चकित थे कि वह छठीं बार 180 दिनों का उपवास कर रहे थे।सलमान  ने साधु से जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं को भी सीखा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan met Jain Muni Acharya Vijay Hansratnasur :  बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हाल ही में जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर  ( Jain monk Acharya Vijay Hansratnasur ) से मुलाकात की, क्योंकि उन्होंने अपना 180 दिन का उपवास पूरा किया है। एक्टर  ने आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मिलने का प्लान किया था, क्योंकि वे इस फैक्ट से चकित थे कि वह छठीं बार 180 दिनों का उपवास कर रहे थे।

आचार्य विजय हंसरतनासुर से मिले सलमान खान
आचार्य विजय हंसरत्नसुर छठी बार उपवास पूरा करने वाले एकमात्र जैन साधु बने हैं । रविवार 11 सितंबर को  सलमान ने आचार्य विजय हंसरत्नसुर से आशीर्वाद मांगा और जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं और अनुष्ठानों को भी जाना समझा। वहीं इस दौरान जैन फॉलोअर्स ने यह भी शेयर  किया कि कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां भी आशीर्वाद लेने के लिए आचार्य विजय हंसरत्नसुरी के पास जाते हैं। बता दें कि सलमान खान  अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं। 

आचार्य विजय हंसरत्नसुर ने रविवार, 11 सितंबर को अपने 180 दिनों के निरंतर उपवास को पूरा किया, वह एकमात्र जैन साधु बन गए जिन्होंने इस मैराथन उपवास को पूरा किया है। उनके अनुयायियों ने कहा, "एक साधु के रूप में अपने जीवन के पिछले दो दशकों में, आचार्य हंसरत्नसुरी ने कुल 12 साल उपवास किए हैं।"

सलमान ने किसी का भाई किसी की जान की पहली झलक शेयर की
एक हफ्ते पहले, सलमान खान ने आखिरकार किसी का भाई किसी की जान से अपना पहला लुक शयेर किया है। एक वीडियो में, एक्टर को एक क्रूजर बाइक की सवारी करते हुए लद्दाख  में देखा गया था।  उनके लंबे बालों और गॉगिल्स ने उनके चाहने वालों को प्रभावित किया था। वहीं एक्टर ने इस फिल्म के टीज़र को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक हैशटैग के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "किसी का भाई किसी की जान।"

 


उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी यही वीडियो शेयर किया। अनाउंसमेंट टीज़र ने उनके सभी फैंस आंदोलित कर दिया है। 

 

और पढ़ें...

उर्वशी रौतेला की घनघोर बेइज्जती! जिस पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो शेयर किया, उसने ही पूछा- वो कौन हैं?

जेल से बाहर आए KRK का पहला ट्वीट- मैं बदला लेने वापस आ गया हूं, लोगों ने कहा- ब्रह्मास्त्र का REVIEW दो

दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह

कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?