सलमान खान ने की जैन मुनि आचार्य से की मुलाकात, वजह जानकर हो जाएंगे दंग

बॉलीवुड एक्टर  सलमान खान ने हाल ही में मुंबई में जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मुलाकात की है। वे इस फैक्ट से चकित थे कि वह छठीं बार 180 दिनों का उपवास कर रहे थे।सलमान  ने साधु से जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं को भी सीखा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan met Jain Muni Acharya Vijay Hansratnasur :  बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने हाल ही में जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर  ( Jain monk Acharya Vijay Hansratnasur ) से मुलाकात की, क्योंकि उन्होंने अपना 180 दिन का उपवास पूरा किया है। एक्टर  ने आचार्य विजय हंसरत्नसुर से मिलने का प्लान किया था, क्योंकि वे इस फैक्ट से चकित थे कि वह छठीं बार 180 दिनों का उपवास कर रहे थे।

आचार्य विजय हंसरतनासुर से मिले सलमान खान
आचार्य विजय हंसरत्नसुर छठी बार उपवास पूरा करने वाले एकमात्र जैन साधु बने हैं । रविवार 11 सितंबर को  सलमान ने आचार्य विजय हंसरत्नसुर से आशीर्वाद मांगा और जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं और अनुष्ठानों को भी जाना समझा। वहीं इस दौरान जैन फॉलोअर्स ने यह भी शेयर  किया कि कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां भी आशीर्वाद लेने के लिए आचार्य विजय हंसरत्नसुरी के पास जाते हैं। बता दें कि सलमान खान  अपकमिंग मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं। 

Latest Videos

आचार्य विजय हंसरत्नसुर ने रविवार, 11 सितंबर को अपने 180 दिनों के निरंतर उपवास को पूरा किया, वह एकमात्र जैन साधु बन गए जिन्होंने इस मैराथन उपवास को पूरा किया है। उनके अनुयायियों ने कहा, "एक साधु के रूप में अपने जीवन के पिछले दो दशकों में, आचार्य हंसरत्नसुरी ने कुल 12 साल उपवास किए हैं।"

सलमान ने किसी का भाई किसी की जान की पहली झलक शेयर की
एक हफ्ते पहले, सलमान खान ने आखिरकार किसी का भाई किसी की जान से अपना पहला लुक शयेर किया है। एक वीडियो में, एक्टर को एक क्रूजर बाइक की सवारी करते हुए लद्दाख  में देखा गया था।  उनके लंबे बालों और गॉगिल्स ने उनके चाहने वालों को प्रभावित किया था। वहीं एक्टर ने इस फिल्म के टीज़र को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक हैशटैग के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "किसी का भाई किसी की जान।"

 


उनके प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी यही वीडियो शेयर किया। अनाउंसमेंट टीज़र ने उनके सभी फैंस आंदोलित कर दिया है। 

 

और पढ़ें...

उर्वशी रौतेला की घनघोर बेइज्जती! जिस पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो शेयर किया, उसने ही पूछा- वो कौन हैं?

जेल से बाहर आए KRK का पहला ट्वीट- मैं बदला लेने वापस आ गया हूं, लोगों ने कहा- ब्रह्मास्त्र का REVIEW दो

दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह

कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा