एक सुपरस्टार के पोते संग डेब्यू करेंगी Salman Khan की भांजी, इस डायरेक्टर ने उठाया लॉन्च करने का जिम्मा

Published : Mar 23, 2021, 05:43 PM IST
एक सुपरस्टार के पोते संग डेब्यू करेंगी Salman Khan की भांजी, इस डायरेक्टर ने उठाया लॉन्च करने का जिम्मा

सार

सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) भी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट कि हिसाब से अलीजे को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करेंगे। सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या जल्द ही एक रॉमकॉम फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें अलीजे लीड रोल में नजर आएगी। इतनी ही नहीं इस फिल्म में उनके हीरो धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल होंगे।  

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में स्टारकिड्स की एंट्री का दौर लगातार जारी है। बीते दिन ही करन जौहर (Karan Johar) ने संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को लॉन्च करने की घोषणा की। अब खबर आ रही हैं कि सलमान खान (Salman Khan) की भांजी अलीजे अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) भी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट कि हिसाब से अलीजे को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) लॉन्च करेंगे। सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या जल्द ही एक रॉमकॉम फिल्म शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें अलीजे लीड रोल में नजर आएगी। इतनी ही नहीं इस फिल्म में उनके हीरो धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) होंगे।


सनी देओल का छोटा बेटा राजवीर लंबे समय से खुद को बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार कर रहा हैं। अवनीश की फिल्म ये जवानी है दीवानी के जॉनर की होगी, जिसमें लीड एक्टर्स प्यार की तलाश में घूमते दिखाई देंगे। बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि अवनीश की फिल्म में जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी दिखाई देंगे लेकिन पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक राजश्री बैनर ने सनी के बेटे को साइन किया है।


सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। करण के बाद अब राजवीर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser में दिखे 8 एक्टर्स की उम्र कितनी? सनी देओल की हीरोइन उनसे 24 साल छोटी
Border 2 Teaser Reaction: जानें सनी देओल की फिल्म का टीजर देख क्या बोले लोग?