Salman Khan के 10 साल के भतीजे योहान को हुआ कोरोना, मम्मी सीमा खान भी है कोविड 19 की शिकार

Published : Dec 15, 2021, 10:15 AM IST
Salman Khan के 10 साल के भतीजे योहान को हुआ कोरोना, मम्मी सीमा खान भी है कोविड 19 की शिकार

सार

कोरोना ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक एक बार फिर इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब खबर है कि सलमान खान का 10 साल का भतीजा योहान खान भी कोरोना संक्रमित हो गया है। 

मुंबई. कोरोना ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक एक बार फिर इसकी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। फिर सोहेल खान (Sohail Khan) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नियां यानी सीमा खान (Seema Khan) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) भी कोविड 19 का शिकार हो गई है। अब खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) का 10 साल का भतीजा योहान खान भी कोरोना संक्रमित हो गया है। आपको बता दें कि योहान सोहेल खान और सीमा खान का छोटा बेटा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीएमसी ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए उस जगह को सील कर दिया है जहां सीमा खान और 10 साल के योहान रहते हैं। 


करीना -अमृता कोरोना का शिकार
आपको बता दें कि सीमा-महीप से पहले करीना और अमृता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था- मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। जिसके बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सारे मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं। मैं उन सभी लोगों से गुजारिश करती हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं कि वो अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। मेरी फैमिली और मेरे स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। फिलहाल उनमें से किसी को कोई लक्षण नहीं है। शुक्र है मैं बेहतर फील कर रही हूं और जल्द ही इससे उबर जाऊंगी।


पार्टीज में हुई शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर और अमृता अरोड़ा पिछले दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ कई पार्टी में स्पॉट की गई थीं और दोनों ने कोविड नियमों का उल्लंघन किया था। एक पार्टी में उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी शामिल हुई थी। ये पार्टी रिया कपूर (Reha Kapoor) के घर पर हुई थी। खबरों की मानें तो बीएमसी ने करीना और अमृता के संपर्क में आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच के आदेश दिए हैं। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।  बीएमसी ने दोनों का घर सील कर दिया है। 


- आपको बता दें कि इनके पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना का शिकार हुए थे। इनमें उर्मिला मांतोडकर (Urmila Matondkar), कमल हासन (Kamal Haasan) और तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji), अमित साध (Amit Sadh) के नाम शामिल है।

 

ये भी पढ़ें -

पापा Randhir Kapoor ने बताया कैसी है बेटी Kareena Kapoor की तबीयत, दोनों बेटों संग क्वारंटाइन बेबो

Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई