धमकी के बावजूद शूटिंग के लिए रवाना हुए सलमान खान, पुलिस कमिश्नर ने कहा- मामला सीरियस है

Published : Jun 07, 2022, 01:59 PM IST
धमकी के बावजूद शूटिंग के लिए रवाना हुए सलमान खान, पुलिस कमिश्नर ने कहा- मामला सीरियस है

सार

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे का कहना है कि सलमान खान को मिली धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बावजूद सोमवार को वे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गए हैं। सोमवार शाम उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया। उनके चारों ओर अपने निजी सुरक्षा गार्ड्स के अलावा हथियारों से लेस पुलिस के सुरक्षा जवान भी मौजूद थे। इस बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने मामले को सीरियस बताया है।

संजय पांडे ने अपने बयान में यह कहा 

संजय पांडे ने अपने एक बयान में कहा कि वे सलमान खान को मिली धमकी को सीरियसली ले रहे हैं। उनके मुताबिक़, इसके हर पहलू की जांच की जा रही है। बकौल पांडे, "धमकी भरे लेटर को फर्जी कहना जल्दबाजी होगा और न ही हम अभी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के इस मामले से जुड़े होने के बारे में कुछ कह सकते हैं। लेकिन लेटर में जो कुछ लिखा है, उसे हम सीरियसली लेकर जांच कर रहे हैं।"

सलमान के पिता को मिला था धमकी भरा लेटर

रविवार सुबह सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद जब बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बेंच पर बैठे थे, तब उन्हें एक धमकी भरा लेटर मिला था। हाथ से लिखे हुए इस लेटर में लिखा था, "सलीम खान, सलमान खान, बहुत जल्द आपका मूसेवाला (जैसा हाल) होगा।" इसके नीचे इंग्लिश के लेटर्स एल और बी लिखे हुए थे, जिनके आधार पर माना जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई है, जिसने कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज है मामला

लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षा गार्ड्स की मदद से मुंबई पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा पुलिस थाने में इंडियन पेनल कोड के सेक्शन  506-II (आपराधिक धमकी) की एफआईआर दर्ज करा दी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पूछताछ कर चुकी है। पहले भी एक बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सोमवार सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम ने सलमान खान के घर पहुंचकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शत्रुघ्न सिन्हा इन 8 मूवी में बने विलेन, 2 में धर्मेंद्र से भिड़े-1 में अमिताभ बच्चन से लिया पंगा
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर