धमकी के बावजूद शूटिंग के लिए रवाना हुए सलमान खान, पुलिस कमिश्नर ने कहा- मामला सीरियस है

मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे का कहना है कि सलमान खान को मिली धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को रविवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बावजूद सोमवार को वे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गए हैं। सोमवार शाम उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया। उनके चारों ओर अपने निजी सुरक्षा गार्ड्स के अलावा हथियारों से लेस पुलिस के सुरक्षा जवान भी मौजूद थे। इस बीच मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने मामले को सीरियस बताया है।

संजय पांडे ने अपने बयान में यह कहा 

Latest Videos

संजय पांडे ने अपने एक बयान में कहा कि वे सलमान खान को मिली धमकी को सीरियसली ले रहे हैं। उनके मुताबिक़, इसके हर पहलू की जांच की जा रही है। बकौल पांडे, "धमकी भरे लेटर को फर्जी कहना जल्दबाजी होगा और न ही हम अभी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के इस मामले से जुड़े होने के बारे में कुछ कह सकते हैं। लेकिन लेटर में जो कुछ लिखा है, उसे हम सीरियसली लेकर जांच कर रहे हैं।"

सलमान के पिता को मिला था धमकी भरा लेटर

रविवार सुबह सलमान खान के पिता सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद जब बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बेंच पर बैठे थे, तब उन्हें एक धमकी भरा लेटर मिला था। हाथ से लिखे हुए इस लेटर में लिखा था, "सलीम खान, सलमान खान, बहुत जल्द आपका मूसेवाला (जैसा हाल) होगा।" इसके नीचे इंग्लिश के लेटर्स एल और बी लिखे हुए थे, जिनके आधार पर माना जा रहा है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दी गई है, जिसने कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज है मामला

लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षा गार्ड्स की मदद से मुंबई पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा पुलिस थाने में इंडियन पेनल कोड के सेक्शन  506-II (आपराधिक धमकी) की एफआईआर दर्ज करा दी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पूछताछ कर चुकी है। पहले भी एक बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सोमवार सुबह मुंबई पुलिस की एक टीम ने सलमान खान के घर पहुंचकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!