
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के खान एक्टर्स सलमान, शाहरुख़ और आमिर पर कुछ दिनों पहले नसीरुद्दीन शाह ने निशाना साधा था और अब इसे लेकर वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही एक्टर, प्रोड्यूसर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके के निशाने पर हैं। केआरके का कहना है कि तीनों खान कभी मुसलमानों के लिए आवाज़ नहीं उठाएंगे और इसकी वजह उनके काले कारनामे हैं।
केआरके ने लिखा- 100 प्रतिशत गारंटी हैं नहीं बोलेंगे
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, "एक्टर नसीरुद्दीन साहब ने कहा है कि अब सभी खान एक्टर्स को मुस्लिमों के लिए बोलना चाहिए। अगर वे अब भी चुप रहे तो मुसलमानों को और भी शोषण का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मैं 100 प्रतिशत गारंटी के साथ कह सकता हूं कि वे नहीं बोलेंगे। इनके काले कांड इतने हैं कि तुरंत जेल में होंगे।"
क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह ने?
नसीरुद्दीन शाह पिछले दिनों एक इंटरव्यू में भाजपा की निष्काषित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने सलमान, आमिर और शाहरुख़ पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे इस मामले पर शायद इसलिए चुप हैं, क्योंकि अगर बोलेंगे तो अपना बहुत कुछ दांव पर लगा बैठेंगे। नसीर ने यह सवाल भी उठाया था कि राजनीतिक मुद्दों पर कोई प्रतिक्रिया न देने के बाद तीनों खान अपने जेहन को कैसे समझाते होंगे?
बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले का उदाहरण दिया था और कहा था कि जिस हिम्मत ने शाहरुख़ ने पूरे दौर का सामना किया है, वह तारीफ़ के काबिल है। उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जो भी आवाज़ उठाता है, उसे उसकी कीमत चुकानी होती है। नसीर ने कहा था कि हो सकता है कि अगली बार वे निशाने पर हों। (पढ़ें पूरी खबर)
क्या कर रहे हैं अभी तीनों खान सुपरस्टार
बात तीनों खांस के वर्कफ्रंट की करें तो सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही 'भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और आमिर खान अद्वैत चंदन के निर्देशन वाली 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होनी है।
और पढ़ें...
ड्रग्स केस में बेटे सिद्धांत की गिरफ्तारी पर आया शक्ति कपूर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।