सलमान की बहन ने मोरानी परिवार की सलामती के लिए मांगी दुआ, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

Published : Apr 09, 2020, 04:40 PM ISTUpdated : Apr 09, 2020, 09:37 PM IST
सलमान की बहन ने मोरानी परिवार की सलामती के लिए मांगी दुआ, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

सार

शाहरुख खान के करीबी और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शाजा और जोया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। तीनों को फिलहाल नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है।

मुंबई। शाहरुख खान के करीबी और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां शाजा और जोया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। तीनों को फिलहाल नानावटी अस्पताल के आइसोलेशन में रखा गया है। मोरानी परिवार की सलामती के लिए सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी दुआ मांगी है। अर्पिता ने जोया के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनकी सलामती की दुआ मांगी। अर्पिता ने लिखा- जोया, शाजा और करीम अंकल, आप जल्द स्वस्थ होकर लौटें। कृपया सभी लोग घर पर और सुरक्षित रहें। बता दें कि करीम मोरानी की फैमिली शाहरुख के साथ ही सलमान के परिवार के भी बेहद करीब है।

श्रीलंका से लौटी थी बेटी : 
सबसे पहले शाजा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। दरअसल, शाजा मार्च में श्रीलंका की यात्रा कर लौटीं थीं। इसके बाद जोया ने कोरोना के लक्षण महसूस करने पर टेस्ट करवाया, जो कि पॉजिटिव आया और बाद में पिता करीम मोरानी भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल मोरानी फैमिली जुहू के जिस इलाके में रहती है, उसे सील कर दिया गया है। 

अमिताभ के घर के पास रहता है मोरानी परिवार : 
मोरानी परिवार जुहू स्थित शगुन अपार्टमेंट में रहता है। इस इलाके में कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। अमिताभ बच्चन का घर भी यहीं पर है। करीम के भाई मोहम्मद मोरानी के मुताबिक, करीम की पत्नी और स्टाफ मेंबर्स का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।

कौन हैं करीम मोरानी : 
करीम मोरानी चेन्नई एक्सप्रेस, दम और योद्धा समेत कई फिल्में बना चुके हैं। शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में वो को-प्रोड्यूसर थे। मोरानी का नाम 2G स्पेक्ट्रम घोटाले में भी सामने आया था। उन्हें सीबीआई ने अरेस्ट किया था। 2014 में मोरानी के घर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सिक्युरिटी दी थी।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना