'गर्लफ्रेंड' की बर्थडे पार्टी में परिवार संग नजर आए सलमान खान, वायरल हुए फोटोज-वीडियो

सलमान खान (Salman Khan) की रुमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने एक दिन पहले अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन के वायरल वीडियोज और फोटोज में सलमान खान और उनके अलावा खान परिवार के कई अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोमानिया की मॉडल व एक्ट्रेस और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने बीते रविवार यानी 24 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी करीबियों को पार्टी दी जिसमें सलमान खान और उनके परिवार के कुछ सदस्य भी नजर आए। इन सदस्यों में खास तौर पर सलमान के भाई सोहेल खान, उनके बहनोई आयुष शर्मा, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, सिंगर पायल देव और कॉस्ट्यूम डिजाइनर एशले रेबेलो समेत कई अन्य लोग नजर आ रहे हैं। खुद यूलिया ने भी कुछ घंटों पहले ही अपने बर्थडे सेलिब्रेशन और केक कटिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है। 

प्यार पाना अच्छा लगता है
वीडियो शेयर करते हुए यूलिया ने लिखा, 'मेरे प्यारे लोगों, मैं आज बहुत ही खुश हूं। प्यार किया जाना बहुत अच्छा लगता है और मुझे इस प्यार को शेयर करने का मन करता है। मैं अपने जीवन में अच्छे लोगों को पाकर बहुत खुशनसीब महसूस करती हूं। दोस्तों, परिवार से मैं प्यार करती हूं, इन लोगों पर मैं भरोसा करती हूं। मेरे जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए आप लोगों का धन्यवाद…। आप सभी को भी मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।' खास बात यह है कि यूलिया ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सलमान कहीं नजर नहीं आ रहे।

आयुष ने सोशल मीडिया पर भी किया विश
इस पार्टी के अलाव भी आयुष शर्मा ने यूलिया को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया। आयुष ने लिखा, 'आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं यूलिया। ऊपर वाला करें आप हमेशा हंसते रहें और खुशियां बांटते रहें।' आयुष ने इस नोट के साथ जो तस्वीर शेयर की है उसमें सलमान यूलिया के एकदम बगल में खड़े नजर आ रहे हैं।

कई सालों से चर्चा में है इनका रिश्ता
बता दें कि सलमान और यूलिया के अफेयर की चर्चा बीते कई सालों से चल रही है पर दोनों ने आज तक कभी इस रिश्ते को स्वीकारा नहीं। दोनों अक्सर फैमिली पार्टीज और फंक्शंस में साथ देखे जाते है। इसके अलावा यूलिया ने सलमान की फिल्म 'राधे' के गाने 'सीटी मार' को भी अपनी आवाज दी थी।

और पढ़ें...

'PATHAN' से दीपिका पादुकोण का FIRST LOOK आउट, पहले बिकिनी में ढाया था कहर, अब बंदूक चलाकर ले रहीं हैं जान

मार्वल और धर्मा जैसे बड़े बैनर की फिल्मों से टकराएगी अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई', जानिए कब होगी रिलीज

'लगान' से लेकर 'लाइगर' तक बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आए इंटरनेशनल स्टार्स, देखें एक नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

Chaitra Navratri का दूसरा दिन: दिल्ली के छतरपुर मंदिर और झंडेवालान मंदिर के आरती के करिए दर्शन
Myanmar-Bangkok Earthquake: भीषण भूकंप के बाद अब कैसा है बैंकॉक का हाल
RR vs CSK Highlights: फिर टूटा सीएसके फैंस का दिल, 6 रन... फिर फेल हो गए बल्लेबाज
Eid-al-Fitr पर Ajmer में खुला जन्नती दरवाजा, उत्साहित नजर आए नमाजी
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare