- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 'लगान' से लेकर 'लाइगर' तक बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आए इंटरनेशनल स्टार्स, देखें एक नजर
'लगान' से लेकर 'लाइगर' तक बॉलीवुड की इन फिल्मों में नजर आए इंटरनेशनल स्टार्स, देखें एक नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क. विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें इंटरनेशनल स्टार माइक टायसन की झलक देखने को मिली। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका एक्सटेंडेड कैमियो रोल है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड फिल्म में कोई इंटरनेशनल स्टार नजर आ रहा है। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में इंटरनेशनल एक्टर्स ने बड़े और इम्पॉर्टेंट रोल प्ले किए है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिसमें इंटरनेशनल एक्टर्स ने काम किया...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पॉल ब्लैकथॉर्न
फिल्म : लगान (2001)
'तीन गुना लगान देना पड़ेगा...', किसी भी सिनेमा प्रेमी के लिए फिल्म 'लगान' का यह डायलॉग भूल पाना मुश्किल है। फिल्म में ब्रिटिश एक्टर पॉल ब्लैकथॉर्न ने आमिर खान के किरदार भुवन के अपोजिट ब्रिटिश ऑफिसर कैप्टन एंड्रयू रसेल का किरदार निभाया था। इसे निभाकर उन्होंने पूरे देश में अपनी पहचान बनाई थी।
टॉबी स्टीफेंस
फिल्म : मंगल पांडे-द राइजिंग (2005)
डायरेक्टर केतन मेहता की इस फिल्म में टॉबी ने कैप्टन विलियम गॉर्डन का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनका रोल आमिर खान के बराबर ही था। आमिर, रानी मुखर्जी और किरण खेर जैसे कलाकारों के बीच रहकर भी उन्होंने फिल्म में इतनी सधी हुई परफॉर्मेंस दी थी कि इसके चलते उन्हें आज भी याद किया जाता है।
सिलवेस्टर स्टैलोन
फिल्म : कमबख्त इश्क (2009)
अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी पर कई कारणों से चर्चित बनी रही। इसमें से सबसे बड़ा कारण था फिल्म में एक्शन लीजेंड सिलवेस्टर स्टैलोन का कैमियो रोल होना। यूं तो इस फिल्म में कई हॉलीवुड स्टार्स नजर आए थे पर सबसे ज्यादा चर्चा स्टैलोन की ही हुई थी।
रेबेका ब्रीड्स
फिल्म : भाग मिल्खा भाग (2013)
फरहान अख्तर स्टारर इस फिल्म में रेबेका ने भले ही छोटा सा किरदार निभाया था पर इसके लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी। फिल्म के एक गाने 'स्लो मोशन अंग्रेजा' में वे फरहान अख्तर के साथ कदम से कदम मिलाती भी नजर आईं।
विल स्मिथ
फिल्म: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (2019)
टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया स्टारर इस फिल्म के एक गाने में सुपरस्टार विल स्मिथ ने गेस्ट अपीयरेंस दिया था। बता दें कि वे इस फिल्म का हिस्सा सिर्फ इसलिए बने थे क्योंकि उनकी हमेशा से इच्छा थी कि वे जीवन में एक बार किसी बॉलीवुड फिल्म में जरूर काम करें।
माइक टायसन
फिल्म : लाइगर (2022)
इस लिस्ट में सबसे नया नाम जुड़ा है माइक टायसन का। जाने-माने प्रोफेशनल बॉक्सर माइक, विजय देवरकोंडा की इस बॉक्सिंग बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में वे एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। ट्रेलर में उनकी एक झलक देखने के बाद सभी उनको इस फिल्म में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
और पढ़ें...
दीपेश भान के बारे में बोले को-एक्टर आसिफ शेख, 'वो जमीन पर गिर पड़े और उनकी आंखों से खून निकल रहा था'