सारे काम छोड़ पहले अपने जिगरी दोस्त की फिल्म के लिए शूटिंग करेंगे Salman Khan, लगेगा इतना वक्त

Published : Feb 25, 2021, 06:43 PM IST
सारे काम छोड़ पहले अपने जिगरी दोस्त की फिल्म के लिए शूटिंग करेंगे Salman Khan, लगेगा इतना वक्त

सार

बिग बॉस का सीजन 14 खत्म होने के बाद सलमान खान फ्री नहीं बल्कि और ज्यादा बिजी हो गए हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान सारे काम छोड़ पहले अपने जिगरी दोस्त शाहरुख खान की फिल्म पठान  की शूटिंग करेंगे। सामने आई खबरों की मानें तो सलमान  फिल्म पठान में अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर के किरदार को दोहरा रहे हैं। वे मुंबई के यशराज स्टूडियो में शाहरुख के साथ शूटिंग करेंगे और 6 मार्च तक इसे पूरा करने की उम्मीद है। इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के बाद सलमान अपनी टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 

मुंबई. बिग बॉस का सीजन 14 (bigg boss 14) खत्म होने के बाद सलमान खान (salman khan) फ्री नहीं बल्कि और ज्यादा बिजी हो गए हैं। उनके पास बैक-टू-बैक काम है। उन्हें जहां अपने भाई अरबाज खान के चैट शो में शामिल होना है वहीं, कुछ अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग भी पूरी करना है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान सारे काम छोड़ पहले अपने जिगरी दोस्त शाहरुख खान (shahrukh khan) की फिल्म पठान (film pathan) की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई में होने जा रहा है। सलमान बिना किसी ब्रेक के एक ही बार में अपने शेड्यूल को पूरा करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह शूटिंग करीब 10-12 दिन चलेगी। 


सामने आई खबरों की मानें तो सलमान  फिल्म पठान में अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर के किरदार को दोहरा रहे हैं। वे मुंबई के यशराज स्टूडियो में शाहरुख के साथ शूटिंग करेंगे और 6 मार्च तक इसे पूरा करने की उम्मीद है। इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के बाद सलमान अपनी टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 


शाहरुख खान के अलावा फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया लीड रोल में है। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान और शाहरुख की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए दर्शक इस फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म को लेकर अधिकारिक घोषणा नहीं की है। सलमान ने हाल में फिल्म अंतिम की शूटिंग को पूरा किया है। इस फिल्म में सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगे। फिल्म में दोनों की बीच जबरदस्त फाइट भी देखने को मिलेगी। बता दें कि सलमान ने 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इस फिल्म में उनका कैमियो था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

PREV

Recommended Stories

'Tu Meri Main Tera...' Trailer: 3:21 मिनट के वीडियो में एक इमोशनल लव स्टोरी, 10 शानदार डायलॉग
बाजीराव मस्तानी के 10 साल: दीपिका पादुकोण के 7 शाही लुक, जिनसे आज भी इंसपायर होते हैं लोग