सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) शूटिंग करने रूस के लिए रवाना हुए है। जैसी ही सलमान अपनी कार से उतरकर एयरपोर्टर के अंदर जाने उन्हें सीआईएसएफ के जवान ने चैकिंग करने के रोक लिया।
मुंबई. शुक्रवार अल सुबह सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) शूटिंग करने रूस के लिए रवाना हुए है। जैसी ही सलमान अपनी कार से उतरकर एयरपोर्टर के अंदर जाने लगे उन्हें सीआईएसएफ का जवान ने चैकिंग करने के लिए रोक लिया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं सलमान अपने भतीजे निर्वाण खान और फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट के अंदर जा रहे हैं लेकिन जैसे ही वे एंट्रेस पर पहुंचे, उन्हें सीआईएसएफ के जवान ने हाथ से इशारा कर रूकने के लिए कहा।हालांकि, सलमान भी उसकी बात मानकर चैंकिंग के लिए रूके। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर जवान की तारीफ में कमेंट्स कर रहे हैं और उसके काम को सैल्युट कर रहे हैं।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सीआईएसएफ की यूनिफॉर्म का पावर। एक अन्य ने लिखा- अच्छा लगा ये देखकर कि सीआईएसएफ के जवान ने उसे अंदर जाने से रोक दिया। एक बोला- सीआईएसएफ के जवान को सैल्युट। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- मैं सलमान का फैन नहीं हूं लेकिन मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब सीआईएसएफ के जवान वे सलमान को रोका। उसके द्वारा निभाई ड्यूटी को सलाम।
इंटरनेशनल लोकेश पर होगी टाइगर 3 की शूटिंग
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग तुर्की में होगी। इसके अलावा 5 अलग-अलग इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स पर भी फिल्म के सीन्स शूट किए जाएंगे। मुंबई में इस फिल्म की 45 की शूट कोरोना लॉकडाउन से पहले की गई थी। इसमें ज्यादातर सीन्स सलमान ने शूट किए थे। टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। सभी पार्ट सलमान के साथ कैटरीना लीड रोल में थी। इस फिल्म में भी कैटरीना ही लीड एक्ट्रेस है। वे भी टीम के साथ रूस रवाना हुई। फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बने हैं, जो भारतीय जासूस सलमान खान से टक्कर लेगा।