सलमान खान की टाइगर 3 में विलेन के रोल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबरें हैं कि मेकर्स फिल्म को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और यही वजह है कि फिल्म में इमरान हाशमी के एंट्री सीन के लिए ही करोड़ों रुपए खर्च करने का प्लान बनाया है।
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान किया है। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ ही लीड रोल में है। इस बार फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। अब फिल्म में विलेन के रोल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबरें हैं कि मेकर्स फिल्म को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और यही वजह है कि फिल्म में इमरान के एंट्री सीन के लिए ही करोड़ों रुपए खर्च करने का प्लान बनाया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पिंकविला को बताया- सलमान की हर फिल्म में हीरो की एंट्री के लिए स्पेशल सीन शूट किए जाते हैं। लेकिन टाइगर 3 के मेकर्स ने इस बार विलेन के लिए ऐसा ही सीन शूट करने की प्लानिंग की है। मनीष शर्मा, आदित्य चोपड़ा और स्टंट टीम ने इमरान की ग्रैंड एंट्री दिखाने के लिए एक एक्शन सीक्वेंस तैयार किया है, जिसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आएगी।
बता दें कि फिल्म में इमरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट बने हैं, जो भारतीय जासूस सलमान खान से टक्कर लेगा। खबरों की मानें तो सलमान का टाइगर वाला रोल तो स्थापित है ही। इसलिए मेकर्स उनके सामने विलेन को भी उसी लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
बात करें इस फिल्म की तो इसकी ज्यादातर शूटिंग तुर्की में होगी और इसके लिए टीम 12 अगस्त को मुंबई से रवाना होगी। बता दें कि इस फिल्म के लिए सलमान और इमरान दोनों ने वर्कआउट करना शुरू कर दिया है। सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो में उनके शानदार डोले-शोले नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- मुझे लगता है कि ये शख्स टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग ले रहा है।
बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
इमरान हाशमी भी इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐब्स दिखाते हुए शर्टलेस फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- यह सिर्फ शुरुआत है!! सामने आई फोटो में उनकी जबरदस्त बॉडी नजर आ रही है, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि इमरान कुछ महीनों से काफी मेहनत कर रहे हैं।