कैटरीना को सलमान ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई, लोगों ने भाभी कहते हुए बोल दी दिल की बात

Published : Jul 16, 2020, 07:07 PM IST
कैटरीना को सलमान ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई, लोगों ने भाभी कहते हुए बोल दी दिल की बात

सार

 कैटरीना कैफ (16 जुलाई) को 37 साल की हो गईं। उनके बर्थडे पर करीबियों और फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कैटरीना के सबसे करीबी दोस्त सलमान खान ने भी उनकी एक फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।

मुंबई। कैटरीना कैफ (16 जुलाई) को 37 साल की हो गईं। उनके बर्थडे पर करीबियों और फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कैटरीना के सबसे करीबी दोस्त सलमान खान ने भी उनकी एक फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है। सलमान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो कैटरीना के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, हैप्पी बर्थडे कैटरीना। 

वहीं सलमान की इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं कैटरीना भाभी। वहीं एक और शख्स ने कहा, मैं चाहता हूं कि सलमान भाईजान कैटरीना भाभी से शादी कर लें। 

बता दें कि मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाली कैटरीना कैफ को कैजाद गुस्ताद ने सबसे पहले अपनी फिल्म 'बूम' में काम दिया था। इसमें अमिताभ बच्चन और गुलशन ग्रोवर भी थे। फिल्म फ्लॉप रही लेकिन कैटरीना का करियर चल निकला। इसके बाद उन्हें पहचान 2005 में सलमान के साथ आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से मिली। सलमान और कैटरीना ने साथ में टाइगर जिंदा है, एक था टाइगर, पार्टनर बॉडीगार्ड और भारत जैसी फिल्मों में काम किया है। 

कहा जाता है कि सलमान और कैटरीना ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन बाद में उनकी जिंदगी में रणबीर कपूर आ गए और सलमान से उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि रणबीर के साथ भी कैटरीना का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। 

PREV

Recommended Stories

Love You Papa.. धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस का फाइनल ट्रेलर देख इमोशलन हुए सनी देओल
Donald Trump के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस का डिनर! व्हाइट हाउस से शेयर की तस्वीरें