
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। कुछ लोगों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है तो कुछ लोग इस मूवी में खामियां निकाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का मजाक उड़ाया जा रहा है। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
दरअसल, लोगों की शिकायत है कि अक्षय कुमार को सम्राट की भूमिका में क्यों चुना गया। पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु 26 साल की उम्र में हो गई थी। जबकि अक्षय कुमार 50 साल के उपर हैं। वो इस रोल में फिट नहीं बैठ रहे हैं। इतना ही नहीं मूवी के सीन में लोगों ने अक्षय कुमार के सीने पर सफेद बाल देख लिया। इसके बाद ट्विवटर पर तो आलोचनाओं की बाढ़ सी आ गई है।कुछ लोगों का कहना है कि यह इतिहास के साथ मजाक हैं।
अक्षय की हो रही आलोचना
एक समीक्षक सैम सिद्दीकी ट्विटर पर लिखा,'कुछ सीन में अक्षय कुमार की छाती के सफेद बाल दिखाई दे रहे हैं। हम नहीं जानते हैं कि हमें कैसा महसूस करना चाहिए। वहीं कुछ और लोगों ने कहा कि फिल्मी की कहानी ऐतिहासिक फैन फिक्शन की तरह है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि सिनेमाहॉल में शो खाली जा रहे है। जबकि इसे हाउसफुल कहकर प्रचारित किया जा रहा है। नीचे देखिए सोशल मीडिया पर मूवी को लेकर कुछ रिएक्शन-
बच्चन पांडे से भी पीछे रहा पहले दिन की कमाई
बात मूवी की पहले दिन की कमाई की करें तो उम्मीद से कम कलेक्शन सम्राट पृथ्वीराज ने किया है। उम्मीद की जा रही थी कि मूवी 16 करोड़ से ऊपर पहले दिन कमाई करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। . सम्राट पृथ्वीराज को अपने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह अक्षय कुमार की पिछली फिल्म बच्चन पांडे के ओपनिंग डे कलेक्शन से कम है। बच्चन पांडे ने पहले दिन 13 करोड़ रुपए बंटोरे थे।
और पढ़ें:
40 साल की अनुषा दांडेकर नहीं बनी है 'मां', क्यूट सी बेटी का बताया सच
'मेजर' देखकर शहीद Sandeep Unnikrishnan के माता-पिता रो पड़े, एक्टर को गले लगाकर बताया अपना दर्द
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।