लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त एक बार फिर हुए अस्पताल में भर्ती, टेस्ट कराने के बाद मिली छुट्टी

अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमार से जूझ रहे संजय रविवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती हुए थे। बीमारी से जुड़े उनके कई तरह के टेस्ट किए गए। बता दें कि संजय कैंसर का इलाज करवाने अमेरिका जाना चाहते हैं। संजय शनिवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के बाहर भी स्पॉट हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रिया दत्त भी थीं। सूत्र ने बताया कि संजय को जिस तरह के एडवांस्ड स्टेज का कैंसर है, उसके कुछ टेस्ट के लिए वे कोकिलाबेन अस्पताल में गए थे, जबकि उनके कुछ टेस्ट लीलावती में किए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 1:22 PM IST / Updated: Aug 16 2020, 06:53 PM IST

मुंबई. एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुके फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे 61 साल के संजय दत्त को एक बार फिर मुंबई  के लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। हालांकि कुछ जरूरी टेस्ट कराने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमार से जूझ रहे संजय रविवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती हुए थे। बीमारी से जुड़े उनके कई तरह के टेस्ट किए गए। बता दें कि संजय कैंसर का इलाज करवाने अमेरिका जाना चाहते हैं।


कोकिलाबेन अस्पताल गए थे संजय
संजय शनिवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के बाहर भी स्पॉट हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रिया दत्त भी थीं। इस बारे में लीलावती के सूत्र ने बताया कि संजय को जिस तरह के एडवांस्ड स्टेज का कैंसर है, उसके कुछ टेस्ट के लिए वे कोकिलाबेन अस्पताल में गए थे, जबकि उनके कुछ टेस्ट लीलावती में किए गए हैं।


हफ्तेभर पहले हुई थी सांस लेने में तकलीफ
हफ्तेभर पहले भी संजय अपनी बहन प्रिया और एक दोस्त के साथ अस्पताल गए थे। यहां जांच में पाया गया कि उनके राइट लंग से सांस नहीं आ रही थी। सीटी स्कैन से पता चला कि उनके राइट लंग में कुछ फ्लूइड जमा है और साथ ही दोनों लंग्स में कुछ घाव जैसा है। फिर संजय को बताया गया था कि ये बैक्टीरिया का इनफेक्शन हो सकता है, टीबी या फिर ज्यादा एक्सरसाइज से हर्ट हो सकता हैं या कैंसर भी हो सकता है। उनके लंग्स से फ्लूइड निकाला गया जो करीब डेढ़ लीटर था।


4 स्टेज का लंग कैंसर
संजय को बताया गया था कि उन्हें पीईटी स्कैन करवाना होगा। जब उनका पीईटी स्कैन पूरा होने ही वाला था तो हिस्टोपैथोलॉजी डिपार्टमेंट को पता चला कि फ्लूइड में कैंसर सेल्स हैं। और फिर पीईटी स्कैन में भी कैंसर की पुष्टि हुई। बता दें कि उन्हें 4 स्टेज का लंग कैंसर है। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय फिल्म सड़क 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट लीड रोल में है। 28 अगस्त को फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Share this article
click me!