'प्यार कचरे को भी सोना बना देता है', रोमांस और एक्शन से भरपूर है संजय दत्त की 'सड़क 2' का ट्रेलर

संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसे पहले 11 अगस्त को यूट्यूब पर जारी किया जाना था। लेकिन, संजय दत्त की कैंसर की खबर सामने आने के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था। हालांकि, अब इसे रिलीज कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 12, 2020 5:51 AM IST / Updated: Aug 12 2020, 11:25 AM IST

मुंबई. संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसे पहले 11 अगस्त को यूट्यूब पर जारी किया जाना था। लेकिन, संजय दत्त की कैंसर की खबर सामने आने के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था। हालांकि, अब इसे रिलीज कर दिया गया है। इसमें रोमांस और संजय दत्त के दमदार एक्शन सीन्स देखने के लिए मिल रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट इसमें आदित्य रॉय कपूर के प्यार में डूबी दिखाई दे रही हैं। 

ट्रेलर में बरकरार है सस्पेंस 

अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें आलिया भट्ट आर्या के किरदार में हैं। आदित्य रॉय कपूर विशाल नाम के शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसके प्यार में आर्या यानी की आलिया होती हैं। वहीं, संजय दत्त एक सरीफ व्यक्ति रवि की भूमिका में हैं, जो कि ट्रेवल एजेंट का काम करता है। आदित्य और आलिया टूरिस्ट बुकिंग कर लेते हैं और संजय बन जाते हैं इनके ड्राइवर। इस दौरान रोमांस और एक्शन दोनों ही देखने के लिए मिलता है। फिल्म में एक जगह आलिया और आदित्य के बीच किसिंग सीन भी देखने के लिए मिलता है। इसके बाद इनका सामना एक अनजान दुश्मन से होता है। लेकिन, इसमें ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर वो आलिया और आदित्य को क्यों मारना चाहता है। ट्रेलर में इसका सस्पेंस बरकरार है। साफ तौर से देखा जाए तो 'सड़क 2' एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है। 
 

1991 में आई फिल्म का सीक्वल है 'सड़क 2'

बता दें, आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘सड़क 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज की जाएगी। इसमें जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगे। फिल्म 'सड़क 2' का निर्देशन महेश भट्ट ने किया हैं। ये फिल्म 1991 आई संजय दत्त और पूजा भट्ट की मूवी 'सड़क' का सीक्वल है। महेशा भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी की है। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 'कारतूस' थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी।

Share this article
click me!