
एंटरटेनमेंट डेस्क. केजीएफ 2 (KGF 2) में विलेन का किरदार निभा चुके संजय दत्त (Sanjay dutt) एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखने की तैयारी शुरू कर दी हैं। इनके साथ 80 के दशक के तीन और दिग्गज एक्टर नजर आने वाले हैं। अहमद खान की फिल्म में संजय दत्त के अलावा मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty), सनी देओल (Sunny Deol) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) दिखाई देंगे। मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं। 'खलनायक' ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्मेकर ने 'बाप ऑफ ऑल फिल्मस' के लिए जी स्टूडियो से हाथ मिलाया है। इस मूवी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। मुंबई के अलावा इस मूवी की शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की जाएगी। फिल्म की कहानी किस पर आधारित होगी इसके बारे में अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर सेट की तस्वीर शेयर की है। जिसमें जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती के साथ वो खुद पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा,'शूट का पहला दिन और सनी देओल ने बंक कर दिया। कहां हैं आप पाजी?' इस पोस्ट पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चार लिजेंड एक्टर को एक साथ देखने के लिए फैंस की बेताबी बढ़ गई है। वो मूवी की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अभिषेक बच्चन ने इस तस्वीर पर फायर का इमोजी शेयर किया है।
जैकी श्रॉफ ने सनी देओल की गैर हाजरी को लेकर पूछा सवाल
जैकी श्रॉफ ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'जहां चार यार मिल जाए...अरे चौथा किधर है भिडू।' इस ट्वीट पर सनी देओल ने रिप्लाइ करते हुए लिखा,'तुम लोग काफी फिट लग रहे हो, मैं अपना ढाई किलो का हाथ लेकर आ रहा हूं।'
इन अलग-अलग मूवीज में नजर आएंगे सितारे
इस मूवी के अलावा चारों एक्टर अलग-अलग प्रोजेक्ट भी कर रहे हैं। सनी देओल 'गदर 2' और 'चुप' में नजर आने वाले हैं। जैकी श्रॉफ फिल्म 'ओम द बैटल विदइन' में दिखाई देने वाले हैं। जबकि संजय दत्त 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
और पढ़ें:
अनुपम खेर के खिलाफ किरण खेर और बेटे सिकंदर ने खोला 'मोर्चा', देखें फैमिली का क्यूट Video
ब्लैक ऑफ सोल्डर गाउन में हिना खान ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, एक PHOTO से तो हटा ही नहीं पाएंगे नजरें
कर्ज में डूब चुका था साउथ का ये सुपरस्टार,अब फिल्म हिट हुई तो करेंगे ये काम