61 साल के संजय दत्त को लंग कैंसर, ये सुन शॉक्ड रह गए फैन्स, कर रहे 'बाबा' के ठीक होने की दुआएं

संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात को उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है। सूत्रों के मुताबिक वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। मंगलवार दोपहर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वे कुछ दिनों के लिए काम ब्रेक ले रहे हैं। अपने फेरवेट एक्टर के लंग कैंसर की खबर सुनकर फैन्स शॉक्ड में है और सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। बता दें कि दोस्त उन्हें प्यार से बाबा कहकर बुलाते हैं।

मुंबई. 61 साल के संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। मंगलवार रात को उनके एक करीबी दोस्त ने इस बात का खुलासा किया है। संजय दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था। अब जब यह खबर सामने आई है तो सूत्रों के मुताबिक वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं। मंगलवार दोपहर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वे कुछ दिनों के लिए काम ब्रेक ले रहे हैं। अपने फेरवेट एक्टर के लंग कैंसर की खबर सुनकर फैन्स शॉक्ड में है और सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। बता दें कि दोस्त उन्हें प्यार से बाबा कहकर बुलाते हैं।


संजय ने पोस्ट में लिखा था- 'दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'


संजय दत्त के लिए दुआएं करते हुए एक फैन ने लिखा- 'जिंदगी के कई हालातों से आप बाहर निकले हैं, इससे भी निकल आएंगे। आप इससे भी बाहर आ जाएंगे, आपके लिए प्रार्थना कर रही। जल्दी ठीक हो जाइए।' एक अन्य ने लिखा- 'संजय दत्त लंग कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं, ईश्वर उन्हें जल्दी ठीक करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद