होली खेल घर लौटा Sanjay Dutt की फिल्म के डायरेक्टर का बेटा, बिल्डिंग के 5वें फ्लोर से गिरा, मौत

संजय दत्त (Sanjay dutt) की फिल्म 'तोरबाज' (Torbaaz) के डायरेक्टर गिरीश मलिक (Girish malik) के लिए इस बार की होली दुखों का पहाड़ बनकर टूटी है। होली के दिन ही उनके 17 साल के बेटे मनन (Manan) की बिल्डिंग के 5वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई।

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay dutt) की फिल्म 'तोरबाज' (Torbaaz) के डायरेक्टर गिरीश मलिक (Girish malik) के लिए इस बार की होली दुखों का पहाड़ बनकर टूटी है। होली के दिन ही उनके 17 साल के बेटे मनन (Manan) की बिल्डिंग के 5वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। हादसा गिरीश मलिक के अंधेरी वाले घर में हुआ। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मनन ने खुदकुशी की है या फिर हादसे की वजह से उनकी जान गई है। इस खबर के बाद संजय दत्त भी बेहद दुखी हैं। उन्होंने गिरीश और उनकी फैमिली को इस दुख को सहन करने के लिए सांत्वना दी है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा होली वाले दिन शाम 5 बजे हुआ। दरअसल, गिरीश का बेटा मनन होली खेलने गया था और दोपहर में घट लौटा। मनन अंधेरी में ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग के ए-विंग में रहता था। घटना के बाद मनन को फौरन कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। 'तोरबाज' में गिरीश मलिक के पार्टनर पुनीत सिंह ने मनन के मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गिरीश मलिक के बेटे का निधन हो गया है, लेकिन मैं इस समय कुछ ज्यादा कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं हूं। बता दें कि गिरीश मलिक ने तोरबाज के अलावा 2013 में 'जल' मूवी बनाई थी। इसमें पूरब कोहली और कीर्ति कुल्हारी थे। 

Latest Videos

मैं मनन से दो बार मिला था : राहुल मित्रा
वहीं फिल्म 'तोरबाज' के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने बताया- हमने संजय दत्त को इस दुखद खबर की जानकारी दी है। वो बेहद दुखी है। हम लोग कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा- तोरबाज बनाने के दौरान मैं मनन से दो बार मिला था और मैंने देखा कि वो बहुत ही टैलेंटेड लड़का है। भगवान गिरीश और उनके पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की ताकत प्रदान करें। 

गिरीश मलिक ने बनाईं ये फिल्में : 
बता दें कि गिरीश मलिक ने तोरबाज के अलावा 2013 में 'जल' मूवी बनाई थी। यह फिल्म गुजरात के पास कच्छ का रण पर बेस्ड है। इसमें पूरब कोहली और कीर्ति कुल्हारी थे। इसके अलावा उन्होंने चित्रांगदा सिंह के साथ फिल्म बैंड ऑफ महराजा को भी डायरेक्ट किया है। ये फिल्म पाकिस्तानी गायक और एक्टिविस्ट बिल्लो मुमताज और उनकी म्यूजिकल जर्नी पर बेस्ड स्टोरी है। 

ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली

पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit