
मुंबई। संजय दत्त (Sanjay dutt) की फिल्म 'तोरबाज' (Torbaaz) के डायरेक्टर गिरीश मलिक (Girish malik) के लिए इस बार की होली दुखों का पहाड़ बनकर टूटी है। होली के दिन ही उनके 17 साल के बेटे मनन (Manan) की बिल्डिंग के 5वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई। हादसा गिरीश मलिक के अंधेरी वाले घर में हुआ। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मनन ने खुदकुशी की है या फिर हादसे की वजह से उनकी जान गई है। इस खबर के बाद संजय दत्त भी बेहद दुखी हैं। उन्होंने गिरीश और उनकी फैमिली को इस दुख को सहन करने के लिए सांत्वना दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा होली वाले दिन शाम 5 बजे हुआ। दरअसल, गिरीश का बेटा मनन होली खेलने गया था और दोपहर में घट लौटा। मनन अंधेरी में ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग के ए-विंग में रहता था। घटना के बाद मनन को फौरन कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। 'तोरबाज' में गिरीश मलिक के पार्टनर पुनीत सिंह ने मनन के मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गिरीश मलिक के बेटे का निधन हो गया है, लेकिन मैं इस समय कुछ ज्यादा कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं हूं। बता दें कि गिरीश मलिक ने तोरबाज के अलावा 2013 में 'जल' मूवी बनाई थी। इसमें पूरब कोहली और कीर्ति कुल्हारी थे।
मैं मनन से दो बार मिला था : राहुल मित्रा
वहीं फिल्म 'तोरबाज' के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने बताया- हमने संजय दत्त को इस दुखद खबर की जानकारी दी है। वो बेहद दुखी है। हम लोग कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा- तोरबाज बनाने के दौरान मैं मनन से दो बार मिला था और मैंने देखा कि वो बहुत ही टैलेंटेड लड़का है। भगवान गिरीश और उनके पूरे परिवार को इस दुख की घड़ी से उबरने की ताकत प्रदान करें।
गिरीश मलिक ने बनाईं ये फिल्में :
बता दें कि गिरीश मलिक ने तोरबाज के अलावा 2013 में 'जल' मूवी बनाई थी। यह फिल्म गुजरात के पास कच्छ का रण पर बेस्ड है। इसमें पूरब कोहली और कीर्ति कुल्हारी थे। इसके अलावा उन्होंने चित्रांगदा सिंह के साथ फिल्म बैंड ऑफ महराजा को भी डायरेक्ट किया है। ये फिल्म पाकिस्तानी गायक और एक्टिविस्ट बिल्लो मुमताज और उनकी म्यूजिकल जर्नी पर बेस्ड स्टोरी है।
ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS
आगे-पीछे से तक इतनी ज्यादा खुली ड्रेस पहन गुलाल उड़ाती दिखी Urfi Javed, कैटरीना कैफ ने इनके संग मनाई होली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।