क्या सूरजमल ने की थी अब्दाली की मदद ? अर्जुन कपूर की 'पानीपत' पर यूं फूट रहा जाटों का गुस्सा

फिल्म के इस कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि महाराजा सूरजमल ने मदद करने से इनकार नहीं किया था। मेकर्स इतिहास को गलत तरीके से दिखा रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेकर्स केवल पैसे कमाने के लिए इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना करें।

मुंबई. कृति सेनन, अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'पानीपत' को लेकर अब नया विवाद सामने आया है। इसमें जाटों ने फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर आपत्ति जताई है। इसलिए सोशल मीडिया पर 'पानीपत' का बायकॉट किया जा रहा है। दरअसल, फिल्म में राजस्थान के भरतपुर के महाराजा सूरजमल को लेकर फिल्म में दिखाया गया है कि वो मराठा साम्राज्य की मदद नहीं करते हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि इतिहास में ऐसा कुछ नहीं है बल्कि मूवी में ही दिखाया गया है। 

फिल्म में दिखाई गई है पानीपत की तीसरी लड़ाई

Latest Videos

फिल्म 'पानीपत' में पानीपत की तीसरी लड़ाई को दिखाया गया है। ये लड़ाई मराठा साम्राज्य और अफगानी राजा अहमद शाह अब्दाली के बीच 1761 में लड़ा गया था। इसमें दिखाया गया है कि मराठा साम्राज्य के सेनानायक सदाशिव भाऊ मदद के लिए भरतपुर महाराजा सूरजमल के पास जाते हैं। सूरजमहल उनकी मदद के लिए तैयार तो हो जाते हैं लेकिन वो उनके सामने तीन शर्त रखते हैं। पहली युद्ध उनकी रणनीति से लड़ जाएगा, दूसरा, महिलाओं की कोई भागीदारी नहीं होगी। तीसरी, गोरील्ला तकनीक को लागू किया जाएगा। हालांकि, फिल्म के मुताबिक, सदाशिव भाऊ उनकी तीनों शर्तें मानने से इनकार कर देते हैं और सूरजमल उनकी मदद करने से मना कर देते हैं, जिससे सदाशिव भाऊ युद्ध में मारे जाते हैं। 

 

सोशल मीडिया पर लोग जता रहे विरोध

वहीं, फिल्म के इस कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि महाराजा सूरजमल ने मदद करने से इनकार नहीं किया था। मेकर्स इतिहास को गलत तरीके से दिखा रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेकर्स केवल पैसे कमाने के लिए इतिहास के साथ छेड़छाड़ ना करें। कुछ लोगों का कहना है कि महाराजा सूरजमल ने मदद करने के लिए तीन शर्ते नहीं रखी थी बल्कि सर्दी के मौसम के कारण मना किया था और अंत में धोखा सदाशिव भाऊ ने दिया था उन्होंने महाराजा सूरजमल को गिरफ्तार करने की साजिश रची थी। इसी तरह से राजस्थान के जाट सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने के लिए कह रहे हैं और सरकार को इसके खिलाफ कड़े एक्शन लेने के लिए भी कह रहे हैं। साथ ही कुछ फिल्म को बैन और सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #BoycottPanipat ट्रेंड कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम