4 सबसे बड़े एक्शन स्टार्स ला रहे सभी फिल्मों की 'बाप', पोस्टर में सनी देओल को पहचानना भी मुश्किल

Published : Nov 09, 2022, 03:43 PM ISTUpdated : Nov 09, 2022, 05:50 PM IST
4 सबसे बड़े एक्शन स्टार्स ला रहे सभी फिल्मों की 'बाप', पोस्टर में सनी देओल को पहचानना भी मुश्किल

सार

यह पहला मौका होगा, जब 80 के दशक के चार बड़े एक्शन स्टार्स संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती एक साथ एक ही फिल्म में दर्शकों के सामने पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी देओल (Sunny Deol), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपने जमाने वे दिग्गज हैं, जिनकी फिल्मों का उनके फैन्स को हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहा है। अब ज़रा सोचिए अगर ये चारों स्टार एक साथ एक ही फिल्म में आ जाएं तो माहौल क्या होगा? असल में ऐसा हो गया है कि चारों स्टार अपकमिंग फिल्म 'बाप' में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर बुधवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। संजय दत्त ने फिल्म से फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा है, "सभी फिल्मों की बाप।  शूट धमाल, दोस्ती बेमिशाल।"

टपोरी स्टाइल में नजर आ रहे चारों स्टार

पोस्टर में देखा जा सकता हैं कि चारों दिग्गज टपोरी स्टाइल में नजर आ रहे हैं।  इनमें सनी देओल का लुक सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। उन्हें लंबे बालों में देखकर पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। संजय दत्त की इस पोस्ट को महज 4 घंटे के अंदर 4 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चके हैं। लोग पोस्टर की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और फिल्म की थीम के कयास लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट

संजय दत्त की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "यह कॉमेडी फिल्म नहीं होनी चाहिए। यह 'कांटे' की तरह एक्शन फिल्म होनी चाहिए।" एक यूजर का कमेंट है, "जीत मूवी की याद आ गई सनी पाजी का लुक देखकर।"एक यूजर ने लिखा है, "एक ही फ्रेम में काफी ज्यादा स्वाग और माचोइज्म। पसंद आया।" एक यूजर का कमेंट है, "एक्शन लीजेंड लौट आए हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "अभी मजा आएगा ना भीडू।" एक यूजर का कमेंट है, "बहुत हार्ड।" एक यूजर ने लिखा है, "ओह माय गॉड सभी हीरो।"

विवेक चौहान हैं फिल्म के डायरेक्टर

फिल्म 'बाप' की बात करें तो इसका निर्देशन विवेक चौहान ने किया है, जबकि अहमद खान और काशिफ शेख इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में लोकेश भारद्वाज, उमेश कौशिक और दमियन सिंह मान की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म की कहानी जोजो खान, निकेत पांडे और राज सलूजा ने मिलकर लिखी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 80 के दशक के एक्शन स्टार्स को साथ लाने और देसी एक्सपेंडेबल्स बनाने का प्रयास है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि चारों स्टार्स के एक्शन बड़े पैमाने पर शूट किए गए हैं, जो देखने लायक होंगे।

और पढ़ें...

अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही

कभी जान से मारने की धमकी तो कभी पंडित नेहरु के लिए कहे अपशब्द, दो बार जेल जा चुकीं पायल रोहतगी

'आदिपुरुष' की गलतियां सुधारने 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रहे मेकर्स, अब यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बनी

15 सालों में सोनम कपूर ने लगाई फ्लॉप की झड़ी, लेकिन 2 मामलों में दीपिका पादुकोण पर पड़ती हैं भारी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ