12 साल गुमनाम रहने के बाद ये एक्टर करने जा रहा कमबैक, BOX OFFICE पर इस फिल्म से मचाएगा धमाल

फिरोज खान के बेटे फरदीन खान दोबारा फिल्मों में कदम रखने जा रहे है। करीब 12 साल एक्टिंग की दुनिया से दूर रहने के बाद अब वे फिल्म विस्फोट से वापसी कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीब 12 साल गुमनामी की जिंदगी जीने के बाद फरदीन खान (Fardeen Khan) दोबारा फिल्मों में कदम रखने जा रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरदीन कूकी गुलाटी (Kookie Gulati) की फिल्म विस्फोट (Visfot) से दोबारा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। इस फिल्म को संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) प्रोड्यूस कर रहे है। वैसे, आपको बता दें कि पिछले साल सितंबर में ये घोषणा की गई थी कि फरदीन विस्फोट से वापसी करने की तैयारी कर रहे है। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) भी होंगे। इस दौरान कहा गया था फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन हाल ही में संजय ने खुलासा किया है कि फरदीन की कमबैक मूवी थिएटर में नहीं बल्कि ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। मिड-डे से बातचीत में संजय ने पुष्टि की कि विसफोट बॉक्स ऑफिस की परिस्थितियों के कारण 2023 में सीधे ओटीटी पर रिलीज और प्रीमियर की जाएगी। ये 2012 की वेनेजुएला की फिल्म रॉक, पेपर, कैंची का आधिकारिक रीमेक है।


विस्फोट में ऐसा होगा फरदीन खान का किरदार
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रितेश देशमुख एक पायलट का रोल प्ले कर रहे है। वहीं, फरदीन खान एक किडनैपर के रोल में है, जो रितेश के बेटे का अपहरण कर लेता है। इस साल के शुरुआत में एक इंटरव्यू में फरदीन ने खुलासा किया था कि वह फिल्म में डोंगरी के एक लड़के की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को दक्षिण मुंबई इलाके में भी गोली मार दी गई थी। फिल्म को दक्षिण मुंबई इलाके में शूट की गई थी। बता दें कि फिल्म में फरदीन-रितेश के अलावा प्रिया बापट, क्रिस्टल डिसूजा, सीमा बापट और शीबा चड्ढा भी हैं। संजय गुप्ता के साथ-साथ भूषण कुमार ने भी इस फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, संजय गुप्ता ने मिड-डे को यह भी बताया कि हर्षवर्धन राणे और मीजान जाफरी अभिनीत उनकी डायरेक्टोरियल वेंचर को वे भी सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे। ये पूछने पर कि उनकी फिल्मों को थियेटर में न चलाने का कारण क्या है, उन्होंने कहा-हमें इन फिल्मों को थिएटर में ले जाने और बड़ी संख्या में कमाई करने का कोई भ्रम नहीं पाला है। मैं स्पष्ट था कि बॉलीवुड को महामारी के बाद ठीक होने में कम से कम दो साल लगेंगे।

Latest Videos


- संजय गुप्ता ने खुलासा किया कि उनका प्रोडक्शन हाउस तीन और फिल्मों बना रहा, जो सभी डिजिटल रिलीज के लिए हैं। इन तीनों में से वह एक फिल्म का निर्देशन करेंगे, जो एक ब्लैक कॉमेडी है। अन्य दो फिल्मों में एक चांदनी चौक में सेट है जबकि दूसरी एक कॉमेडी थ्रिलर है। उनकी आखिरी फिल्म मुंबई सागा थी, जिसमें जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी थे। ये 19 मार्च, 2021 में रिलीज हुई, जब कोविड-19 की लहर थी।

 

ये भी पढ़ें
सलमान-अजय से सनी लियोनी तक, साइड बिजनेस से जमकर छाप रहे नोट, FLOP अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में

अजय देवगन की SEXY बेटी न्यासा फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते मदहोश आई नजर, देखें मौज करते 6 PHOTOS 

FLOP अक्षय-सलमान ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में, TOP 10 की लिस्ट में जानें कौन-कौन शामिल

इसलिए कहते हैं वरुण धवन को हिट मशीन, 10 साल के करियर में 2 को छोड़ जिस मूवी में किया काम वो रही HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस