संजय लीला भंसाली को चाहिए बस Kriti Sanon और Aditya Roy Kapur, इस जोड़ी के साथ ही करेंगे काम

Published : Jun 20, 2022, 08:56 PM ISTUpdated : Jun 20, 2022, 09:24 PM IST
संजय लीला भंसाली को चाहिए बस Kriti Sanon और Aditya Roy Kapur, इस जोड़ी के साथ ही करेंगे काम

सार

संजय लीला भंसाली कृति और आदित्य की जोड़ी को ही पर्दे पर लाने के लिए इच्छुक थे, दोनों सितारों से कंफर्मेशन के बाद आखिरकार इस पर मुहर लगा दी गई है। दर्शक जल्द ही इस  आकर्षक जोड़ी की   ऑनस्क्रीन रोमांटिक अदाएं  देख पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क Sanjay Leela Bhansali liked the pairing of Kriti Sanon and Aditya Roy Kapur :  फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपने अगले प्रोजेक्ट को फ्लोर पर लेने के लिए तैयारियों में व्यस्त हैं। और इसके लिए उन्होंने एक रोमांटिक कहानी के लिए हैंडसम आदित्य रॉय कपूर और खूबसूरत कृति सैनन ( Kriti Sanon & Aditya Roy Kapoor) को साइन किया है। संजय लीला भंसाली इस जोड़ी को लेकर बहुत पजेसिव हैं, वो हर हाल में आदित्य और कृति को ही अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं।  

सूत्रों के मुताबिक  संजय लीला भंसाली कृति और आदित्य की जोड़ी को ही पर्दे पर लाने के लिए इच्छुक थे, दोनों सितारों से कंफर्मेशन के बाद आखिरकार इस पर मुहर लगा दी गई है। दर्शक जल्द ही इस बेहद आकर्षक जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांटिक अदाओं में देख पाएंगे। कृति सनोन और आदित्य रॉय कपूर अब सभी कयासों को किनारे करते हुए एक-दूसरे के साथ रोमांस करेंगे। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्मों में भव्य सेट, शानदार फिल्मांकन, बेहतरीन म्यूजिक और गाने से भरपूर होती है।

भंसाली की फिल्मों में देखने मिलती है भव्यता
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्मों में भव्य सेट, शानदार फिल्मांकन, बेहतरीन म्यूजिक और गाने से भरपूर होती है।  भंसाली की फिल्मों में प्यार को बहुत ही मार्मिक तरीके से पेश किया जाता रहा है। इससे पहले उनकी आलिया भट्ट अभिनीत गंगूबाई काठियावाड़ी ने तकरीबन 100 करोड़ रुपए की कमाई की है।  

कृति और आदित्य का रिएक्शन
आदित्य और कृति के करीबी एक सूत्रों के मुताबिक फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए भंसाली के इस प्रपोज़ल को ना तो हां किया जा सकता है और ना ही इससे इंकार किया जा सकता है। हालांकि दोनों तरफ से सहयोग किया जा रहा है। मीडिया ने इस संबंध में आदित्य रॉय कपूर और कृति सेनन से भी रिएक्शन लेने की कोशिश की है, जिस पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है।  अगर सबकुछ ठीक रहा तो  आदित्य और कृति को एक साथ देखना दिलचस्प होगा।  फैंस ने इस जोड़ी को धर्मा प्रोडक्शंस की 2019 रिलीज कलंक के एक गाने में खूब पसंद किया था।

और पढ़ें...

Father's Day पर प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और पति को दिया ऐसा तोहफा कि लोग बोले उठे- OMG

एक्ट्रेस को दांत का इलाज कराना पड़ा भारी, खूबसूरत चेहरे का हुआ ऐसा हाल कि पहचानना भी मुश्किल

तो यहां हनीमून मना रही हैं नयनतारा, पति विग्नेश शिवान ने शेयर कर दी PHOTO

दुल्हन बनीं शहनाज़ गिल का वीडियो वायरल, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर जमकर किया भांगड़ा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार
Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क