Kareena Kapoor की इस बात की कायल है Sara Ali Khan, बताया क्यों बेबो को मानती है अपनी जिंदगी में खास

Published : Dec 21, 2021, 08:50 AM IST
Kareena Kapoor की इस बात की कायल है Sara Ali Khan, बताया क्यों बेबो को मानती है अपनी जिंदगी में खास

सार

सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सारा करीना कपूर को लेकर बात की और उन्हें इंस्पायरिंग एक्ट्रेस बताया है। 

मुंबई. सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सारा करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर बात की और उन्हें इंस्पायरिंग एक्ट्रेस बताया है। सारा ने भी कहा कि वो करीना की तरह ही प्रोफेशनल होना चाहती हैं। सारा ने पूछा गया कि एक चीज जो वो करीना से सीखना चाहती हैं। उन्होंने कहा- करीना की एक चीज जो सबसे ज्यादा प्रेरित करती है वो है उनका प्रोफेशनलिज्म। वो 2 बच्चों की मां हैं, लेकिन फिर भी अपने काम के लिए हमेशा आगे रहती हैं। फिल्में करती हैं, ब्रांड शूट करती हैं। करीना मेरे लिए जीती जागती उदाहरण हैं। बता दें कि करीना और सारा के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की दूसरी पत्नी होने के बावजूद सारा, करीना की काफी रिस्पेक्ट करती हैं। उनके साथ टाइम स्पेंड करती हैं। 


अक्षय कुमार के लिए कही ये बात
सारा अली खान से इंटरव्यू के दौरान फिल्म अतरंगी रे के को-स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और पापा सैफ अली खान की फिल्मों के बेस्ट सीन्स के बारे में पूछा गया। अक्षय और सैफ ने कुछ फिल्में साथ में की है। सारा ने कहा- मुझे जो याद है वो है उनकी फिल्म टशन। मुझे ये फिल्म बहुत अच्छी लगी थी। यहां तक की फिल्म का गाने छलिया-छलिया में करीना कपूर ने मेरा दिल जीत लिया था। बता दें कि 24 दिसंबर को अतरंगी रे डिज्नी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय है। 


- अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था - अतरंगी रे फिल्म सारा अली खान और धनुष  (Dhanush) की है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। लेकिन जब वो मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो हां किए बैगर मैं रह नहीं पाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह से प्रेम कहानी कह सकता है। इसलिए जब मैंने इसके लिए हां कहा तो राय अवाक रह गए। उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ। 

 

ये भी पढ़ें-
जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर
Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?