Atrangi Re में ऐसे Sara Ali Khan बनी बिहार की रिंकू,बताया किस तरह किया खुद को किरदार के लिए रेडी

Published : Dec 26, 2021, 07:29 AM ISTUpdated : Dec 26, 2021, 08:02 AM IST
Atrangi Re में ऐसे Sara Ali Khan बनी बिहार की रिंकू,बताया किस तरह किया खुद को किरदार के लिए रेडी

सार

फिल्म अतरंगी रे ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सारा अली खान ने बिहार की लड़की रिंकू का रोल प्ले किया है। सारा ने अपने किरदार के बारे कुछ खुलासे किए है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर उन्होंने किस तरह अपने आप को इस रोल के लिए तैयार किया। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में तीनों स्टार्स के किरदार अपने आप में अलग है। तीनों ने अपने रोल को शानदार तरीके से पेश किया है। फिल्म में सारा ने बिहार की लड़की रिंकू का रोल प्ले किया है। सारा ने अपने किरदार के बारे कुछ खुलासे किए है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर उन्होंने किस तरह अपने आप को इस रोल के लिए तैयार किया। उन्होंने शूटिंग का वीडियो शेयर किया है। पहली बार सारा ने एक बिहार की लड़की का रोल निभाया है। इसलिए उन्हें रिंकू के किरदार में ढलने, अपनी भाषा, बोलने के तरीके और पर्सनैलिटी पर काफी काम किया। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- अगर मैं इसके लिए एक परफेक्ट कैप्शन लिखने की कोशिश करती हूं तो मैं फिर से रोती रहूंगी और मुझे लगता है कि पिछली शाम ने काफी देखा। इसलिए मैं बस इतना ही कहूंगी कि मेरे पास देने के लिए इस फिल्म के पूरे कलाकारों और क्रू को धन्यवाद। जिंदगीभरकी यादें। 2020 में मेरे साथ हुई अच्छी चीज के लिए धन्यवाद। 


महाकाले के किए थे दर्शन
आपको बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले सारा अली खान उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज भी शेयर की थी। इन फोटोज में वे माथे पर चंदन लगाए बिना मेकअप नजर आ रही थी। उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा था और सिर पर दुप्पटा डाल रखा था। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- जय महाकाल। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे फैंस को अतरंगी रे की रिलीज डेट याद दिला रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म अतरंगी रे के अलावा सारा जल्द द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा और नखरेवाली में नजर आएंगी।


- अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था - अतरंगी रे फिल्म सारा अली खान और धनुष की है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। लेकिन जब वो मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो हां किए बैगर मैं रह नहीं पाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह से प्रेम कहानी कह सकता है। इसलिए जब मैंने इसके लिए हां कहा तो राय अवाक रह गए। उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ। 


- वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों इंडस्ट्री के सबसे स्टार्स में से एक है। वे लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले है। इनमें से कुछ फिल्में 2022 में रिलीज होगी। 
 

 

ये भी पढ़ें-
Salman Khan-Katrina Kaif और इन स्टार्स की क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्मों ने किया हंगामा, इस मूवी ने गाड़े झंडे

कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

करीना कपूर फैमिली के साथ Christmas मनाने पहुंचीं अमृता के घर, बेटे अरहान के साथ ग्लैमरस अंदाज में दिखीं मलाइका

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद पहली बार Suhana Khan आईं नजर, दोस्तों संग किया नाइट आउट, वायरल हो रही तस्वीरें

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात