
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बहुत कम समय में काफी नाम कमाया है। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर अदाकारा लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा अली खान आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सैफ अली खान (Saif Ali khan) की बेटी सारा इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग मूवी 'लुका-छुपी 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसके साथ मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो बकरी डंडा लेकर बकरी चराती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीरे में खेतों में ट्रैक्टर चलाती दिखाई दे रही हैं।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, 'बकरी चराना, ट्रैक्टर चलाना..क्या यह है फोटो का बहाना या फिर काश सारा का ज़माना अलग होता?'
इन तस्वीरों को देखकर एक्ट्रेस के फैन बेहद खुश हैं और खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल सही काम मिला है ब्यूटीफुल।' वहीं एक ने लिखा, 'करोड़ों दिलों की क्वीन हो आप।' इसके अलावा ब्यूटीफुल, स्टनिंग जैसे हजारों कमेंट सारा के इस पोस्ट पर लोग कर रहे हैं।
जेहन हांडा के साथ सारा नाम जुड़ रहा है
फिल्मों के साथ-साथ सारा अली खान अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अदाकारा का नाम सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के नाम जुड़ चुके हैं। अदाकारा का नाम इन दिनों जेहन हांडा (Jehan Handa) के साथ जुड़ रहा है। वो फिल्म 'केदारनाथ' में असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
'अतरंगी रे' में सारा का काम की हुई तारीफ
सारा अली खान का हाल ही में 'अतरंगी रे' मूवी रिलीज हुआ। जिसमें उनकी अदायगी को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएं। फिल्म के गाने 'चाका चक' ने भी धूम मचा दी थी। अभिनेत्री इंदौर में अपनी अगली फिल्म 'लुका छुपी-2' की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में इनके साथ विक्की कौशल नजर आने वाले हैं।
और पढ़ें:
Hina khan ने सेक्सी ड्रेस पहन की पागलपंती, फैंस बोले-गिरगिट की तरह क्यों बनी हो आप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।