सुंशात सिंह की तरह खुद को मार डालेगा मोहित रैना, ऐसा दावा करने वाली एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस

Published : Jun 07, 2021, 04:07 PM IST
सुंशात सिंह की तरह खुद को मार डालेगा मोहित रैना, ऐसा दावा करने वाली एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस

सार

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो देवों के देव महादेव में काम कर फेमस हुए एक्टर मोहित रैना ने एक्ट्रेस सारा शर्मा और उनके 3 साथियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। सारा ने दावा किया था कि मोहित की जान को खतरा है और वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह खुद को भी मार सकता हैं।

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो देवों के देव महादेव (Devo Ke Dev Mahadev) में काम कर फेमस हुए एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने एक्ट्रेस सारा शर्मा (Sara Sharma) और उनके 3 साथियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर मोहित की जान को खतरा होने का चौंकाने वाला दावा किया गया था। सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ कैंपेन की शुरुआत की थी। सारा ने दावा किया था कि मोहित की जान को खतरा है और वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह खुद को भी मार सकता हैं। हालांकि, मोहित और उनकी फैमिली ने खुद आगे आकर कहा कि वे फिट और ठीक हैं।  


इस घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे और पुलिस को  बयान दर्ज करने और इस पूरी घटना की जांच करने को कहा। शिकायत के अनुसार गोरेगांव पुलिस ने मोहित का बयान दर्ज कर सारा शर्मा और उसके साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी जानकारी देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है।


छोड़ दी टीवी की दुनिया
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित रैना अब फिल्मों में भी नजर आते हैं। दरअसल, उन्होंने फिल्मों की वजह से ही इस शो को छोड़ दिया था। मोहित इस सीरियल की शूटिंग में रोजाना 12 घंटे का वक्त देते थे। और फिल्म की शूटिंग करते वक्त वे महादेव को समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था। जम्मू के रहने वाले मोहित महाभारत और सम्राट अशोक जैसे सीरियल में भी लीड रोल प्ले कर चुके हैं। मोहित बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन पढ़ने में काफी अच्छे थे इसलिए उनके मां-पिता चाहते थे कि वो सीए बनें। मोहित की हाइट और पर्सनालिटी काफी अच्छी है।


'महादेव' से ही मिली मोहित को पहचान
मोहित ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो अंतरिक्ष से की थी। लेकिन उन्हें पहचान 'महादेव' से ही मिली। अच्छी पर्सनैलिटी की वजह से उन्हें 'महादेव' का रोल ऑफर हुआ लेकिन उस समय मोहित का वजन 107 किलो था। मेकर्स ने मोहित को वजन घटाने के लिए कहा। मोहित ने 'महादेव' में बेहतरीन काम किया है। देखते ही देखते वे टीवी के सबसे महंगे एक्टर में से एक बन गए। वे एक दिन का एक लाख रुपए चार्ज करते हैं। फिर उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी और उन्होंने शो छोड़ कर फिल्मों पर फोकस किया।


अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मोहित फिलहाल फिल्म और वेब सीरिज में बिजी हैं। वे उरी, गुद न्यूज, मिस्टर सीरियल किलर में नजर आ चुके हैं। इस साल उनकी फिल्म शिद्दत रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग अभी जारी है। इसमें वे डायना पेंटी के साथ नजर आएंगे। फिल्मों के अलावा वे वेब सीरिज काफिर, भौकाल और ए वायरल वेडिंग में नजर आ चुके हैं।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार