
मुंबई. शबाना आजमी की कार शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई थी। हादसे में शबाना आजमी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक हादसा खलापुर टोल प्लाजा के पास हुआ था। फिलहाल शबाना को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार अभी शबाना की हालत स्टेबल बनीं हुई है।
शबाना की स्थिति में सुधार
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद अस्पताल के एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ ने बताया कि शबाना की तबीयत में सुधार है और वे अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इससे पहले शबाना को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उनकी जांच की थी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केआर सालगोत्रा ने बताया कि यहां शबाना आजमी का एक्स रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए गए। उन्हें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरा और दाईं आंख पर चोटें आई हैं। डॉक्टर ने बताया कि वे होश में थीं और बात कर रही थीं।
ड्राइवर पर किया केस
बता दें शनिवार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शबाना की कार एक ट्रक से जा टकराई थी। इस मामले में ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर पर ही केस किया है। ट्रक ड्राइवर ने शबाना के ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ खालापुर में केस दर्ज किया है। ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि शबाना का ड्राइवर गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था। उसने ट्रक को मारी थी। उसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ।
मिलने पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स
शबाना को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट हैं, जहां उनसे मिलने बॉलीवुड सेलेब्स पहुंच रहे हैं। फरहान अख्तर, अनिल कपूर, सतीश कौशिक, तब्बू और शंकर महादेवन जैसे कई सेलेब्स शबाना का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गायिका लता मंगेशकर ने एक्ट्रेस की फास्ट रिकवरी के लिए दुआ मांगी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।