शबाना आजमी ने कंगना पर साधा निशाना, कहा- 'वो अपने कल्पनालोक में जीती हैं, सुर्खियों में ना रहने से डरती हैं'

Published : Oct 06, 2020, 03:27 PM IST
शबाना आजमी ने कंगना पर साधा निशाना, कहा- 'वो अपने कल्पनालोक में जीती हैं, सुर्खियों में ना रहने से डरती हैं'

सार

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से कंगना रनोट अपनी बात बेबाकी से रख रही हैं और वो लगातार उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड ड्रग्स का खुलासा होने के बाद से वो बड़े सितारों पर निशाना साधे हुए हैं। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से कंगना रनोट अपनी बात बेबाकी से रख रही हैं और वो लगातार उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड ड्रग्स का खुलासा होने के बाद से वो बड़े सितारों पर निशाना साधे हुए हैं। ऐसे में उनकी इस बेबाकी को लेकर शबाना कहती हैं कि कंगना रनोट सनसनीखेज इसलिए बयान देती हैं क्योंकि वो हेडलाइन्स में जगह पाना चाहती हैं। जबकि उन्हें सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे उसमें सबसे अच्छी हैं। 

शबाना ने कंगना को दी ये नसीहत 

शबाना आजमी ने ये सारी बातें हाल ही में दिए एक इंटरव्यू कंगना के द्वारा दिए गए बयानों नेपोटिज्म गैंग, बॉलीवुड माफिया, ड्रग्स रैकेट का जिक्र करते हुए उसकी तुलना गटर से की थी, इसी को लेकर बात की और उन्होंने कहा कि 'कंगना अपनी कल्पनाओं में जीती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया है, उन्होंने इसे राष्ट्रवाद सिखाया है।' 

शबाना आगे कहती हैं कि 'उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि किसी और ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। उन्हें लगता है कि वो उस दिन से डरती हैं, जिस दिन वो सुर्खियों में नहीं रहेंगी। इसलिए खबरों में बने रहने के लिए उन्हें लगातार सनसनीखेज बयान देते रहना होगा। बेचारी लड़की, वो सिर्फ उस काम को क्यों नहीं करती जिसमें वो सबसे अच्छी है, यानी कि एक्टिंग।'

शबाना ने इंडस्ट्री की बत्तख से की तुलना 

शबाना ने कहा कि 'उनकी प्राथमिक पहचान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ जुड़ी होने की वजह से है और इस पर उन्हें बेहद गर्व है। दुर्भाग्य से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक बैठी हुई बत्तख की तरह है, जिस पर कोई भी हमला कर सकता है। इसी तरह इंडस्ट्री पर भी गलत मकसद से आरोप लगाना बेहद आसान है और ये वास्तविक मुद्दों जैसे अर्थव्यवस्था का गिरना, चीन सीमा पर तनाव, कोविड मामलों का बढ़ना और किसानों का गुस्सा से ध्यान भटकाने के व्यवस्थित अभियान का हिस्सा है।'

इससे पहले फरवरी 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद कंगना ने शबाना आजमी को राष्ट्र विरोधी बताया था, साथ ही उनके पति जावेद अख्तर पर भी आरोप लगाए थे। कंगना की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी दावा कर चुकी हैं कि जावेद अख्तर ने कंगना को घर पर बुलाया था और इस बात के लिए धमकाया था कि वो ऋतिक रोशन से माफी मांग लें।

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह