
मुंबई. शाहरुख खान (Shah rukh khan) एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वो ना तो आर्यन की वजह से सुर्खियों में हैं और ना ही अपनी आनेवाली मूवी को लेकर। बल्कि इस बार वो अपने बंगले मन्नत के नेम प्लेट (mannat nameplate) को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। पुराना नेम प्लेट हटाकर नया लगया गया है जिसकी कीमत इतनी है कि जानकर आपके होश उड़नेवाले हैं।
शाहरुख खान जो तीन साल बाद प्रोफेशनल लाइफ में लौटे हैं। शूटिंग के साथ-साथ वो नई-नई फिल्में साइन कर रहे हैं। उनके चर्चे तो पिछले कुछ वक्त से था ही लेकिन मन्नत को लेकर एक बार फिर से वो सुर्खियों में होगए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मन्नत का नया नेम प्लेट अभिनेता की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) जो पेश से इंटीरियर डिजाइनर हैं उनके सुपरविजन में इसे तैयार किया गया है। जो कि देखने में बहुत खूबसूरत है। वहीं, बॉलीवुड लाइफ की मानें तो इस नेमप्लेट की कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच की है। पढ़कर झटका लगा ना। ये हमारे आपकी साल भर की सैलरी से भी कहीं ज्यादा है।
200 करोड़ से ज्यादा कीमत है मन्नत की
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि शाहरुख खान का सी-फेसिंग बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है। इसे लगाया गया हर चीज बेहद शानदार और महंगी है। इस घर को शाहरुख की पत्नी गौरी खुद इंटीरियर की हैं।
शाहरुख खान इन मूवी में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अंतिम पर 'जीरो'मूवी में साल 2018 में नजर आए थे। इस मूवी में इनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी। 100 करोड़ की बजट में बनी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद शाहरुख बड़े पर्दे से दूर थे।अब वो दीपिका पादुकोण के साथ 'पठान' में दिखाई देंगे। इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की है। जनवरी, 2023 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी (Dunki) में भी नजर आएंगे। पहली बार दो दिग्गज एक साथ काम करने जा रहे हैं। इस मूवी में इनके अपोजिट तापसी पन्नू लीड रोल में हैं।
और पढ़ें:
पेट में बच्चा लिए मौसमी चटर्जी ने शूट किया था रेप सीन, एक डर की वजह से कांप गई थी बुरी तरह
23 साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की थी ये फिल्म, इस वजह से अब तक नहीं मिली फिल्म की फीस