शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स

Published : Jun 29, 2022, 07:17 PM IST
शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से  पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स

सार

शाहरुख़ खान के कमबैक को दर्शकों को अभी 5 महीने का इंतजार करना होगा, लेकिन उनकी कमबैक फिल्मों को जबर्दस्त रिस्पॉन्स लगातार मिल रहा है। 'पठान' के बाद अब 'जवान' के OTT राइट्स बड़ी रकम में बिक गए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'जवान' (Jawan) रिलीज से पहले ही मालामाल हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर आने से पहले ही इसके स्ट्रीमिंग राइट्स OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बेच दिए गए हैं और इसके लिए मेकर्स को 120 करोड़ रुपए मिले हैं, जिसे अपने आप में एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस बारे में न तो शाहरुख़ और न ही फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है।

लगातार लग रहे कयास

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शाहरुख़ खान की तीन फिल्मों 'पठान', 'डंकी' और 'जवान' के स्ट्रीमिंग राइट्स को लेकर OTT मालिकों में जंग छिड़ी हुई है। हर कोई यही चाह रहा है कि सिनेमाघरों के बाद ये फ़िल्में उनके प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही घर बैठे दर्शकों तक पहुंचें। कथिततौर पर 'पठान' के लिए मेकर्स ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ डील की है, जिसके लिए उन्हें 150 करोड़ रुपए मिले हैं। 'डंकी' के राइट्स अभी तक नहीं बिके हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स इसके लिए प्रोड्यूसर्स को 150 करोड़ रुपए तक देने को तैयार है।

एटली कुमार के साथ शाहरुख़ खान की पहली फिल्म 'जवान'

विजय और नयनतारा को लेकर सुपरहिट तमिल फिल्म 'बिगिल' बना चुके एटली कुमार के साथ शाहरुख़ खान पहली बार काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म 'जवान' से साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में विद्या बालन की कजिन प्रियामणि की भी महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात सामने आ रही हैं। अभी न फिल्म का ट्रेलर आया है और न ही इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया है।

जनवरी 2023 में होगी शाहरुख़ की वापसी

शाहरुख़ खान की अन्य दो फिल्मों की बात करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली 'पठान' से वे तकरीबन 5 साल बाद बड़े पर्दे पर बतौर एक्टर वापसी करेंगे, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'डंकी' में वे पहली बार 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट भी अभी तक सामने नहीं आई है।

और पढ़ें...

31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था

उदयपुर मर्डर पर गुस्से में बॉलीवुड: कंगना बोलीं मैं सन्न हूं, स्वरा ने हत्यारों को राक्षस बताया

शाहरुख़ खान की हीरोइन बनने 8 करोड़ रु. ले रहीं नयनतारा, जानिए 11 साउथ इंडियन एक्ट्रेस की फीस

बॉलीवुड में ड्रग्स पर सुनील शेट्टी बोले - गलतियां हम करते हैं, बच्चों की तरह माफ़ कीजिएगा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss