SRK की 'पठान' के टिकट खरीदने हो जाइए तैयार, इस तारीख से शुरू हो रही है फिल्म की एडवांस बुकिंग

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। 2018 में रिलीज हुई 'जीरो' के बाद शाहरुख़ खान की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वे लीड रोल में नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के फैन्स को उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) का बेहद इंतजार है। इस फिल्म की रिलीज के लिए सिर्फ 9 दिन बाक़ी रह गए हैं। 25 जनवरी से इसे दर्शक सिनेमाघरों में जाकर देख सकेंगे। इस बीच शाहरुख़ के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख सामने आ गई है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से इसका अनाउंसमेंट कर दिया गया है।

इस तारीख से शुरू हो जाएगी एडवांस बुकिंग

Latest Videos

यशराज फिल्म्स यानी YRF के डिस्ट्रीब्यूशन डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि फिल्म की एडवांस बुकिंग खिड़की इसकी रिलीज से 5 दिन पहले यानी 20 जनवरी से खुल जाएगी। उन्होंने कहा, "हिंदी, तमिल और तेलुगु के लिए 'पठान' के नॉर्मल 2D वर्जन  की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से शुरू हो जाएगी। जबकि हिंदी वर्जन का इंतजार कर रहे दर्शक इसके आईमैक्स, 4 DX, D Box और ICE फ़ॉर्मेट के लिए भी एडवांस  बुकिंग करा सकेंगे।"

YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है 'पठान'

रोहन मल्होत्रा ने आगे कहा, "यशराज फिल्म्स अपने YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, जो भारत की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में शामिल इस यूनिवर्स में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की एंट्री की गवाह बनेगी।" बता दें कि इस यूनिवर्स की पिछली तीन फ़िल्में सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' और ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' हैं। इस यूनिवर्स की पांचवी फिल्म 'टाइगर 3' इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

2 घंटे 26 मिनट की फिल्म होगी 'पठान'

इस बीच सिनेमा हॉल्स में पठान के रन टाइम को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर लिखा है, "2 जनवरी को 'पठान' को CBFC ने UA सर्टिफिकेट दिया। इसकी ड्यूरेशन 146.16 मिनट हैं यानी 2 घंटे 26 मिनट है। फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज डेट 25 जनवरी 2023 है। दूसरी ओर फिल्म के OTT रिलीज की जानकारी भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह फिल्म 25 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

बेडरूम में पति संग रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, वायरल फोटोज देख लोग बोले- हनीमून कब खत्म होगा?

सैलून के बाहर लड़खड़ाई रिया चक्रवर्ती गिरते-गिरते बचीं, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- और कितना गिरेगी?

एक्टर नहीं बनना चाहते थे प्रदीप पांडे 'चिंटू', जानिए फिर कैसे बने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार?

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से तब्बू का गुस्सैल लुक आउट, पोस्टर देख लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी