आर्यन के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़ खान, इमोशनल होकर कहा था- NCB ने मेरे बेटे को शैतान बना दिया

आर्यन खान मामले में NCB की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के मुखिया रहे संजय कुमार सिंह की मानें तो शाहरुख़ खान अपने बेटे आर्यन को कंपनी देने के लिए रातभर जेल में ही रुके थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके पिता शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) द्वारा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB को दिए बयान मीडिया में छाए हुए हैं। आर्यन ने जहां NCB पर उनकी रेपुटेशन खराब करने का आरोप लगाया था तो वहीं, शाहरुख़ खान ने कहा था कि जांच एजेंसी ने उनके बेटे की छवि शैतान की बना दी है।

बेटे के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़

Latest Videos

मामले की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के मुखिया संजय कुमार सिंह ने शाहरुख़ खान का बयान लिया था। बातचीत के दौरान शाहरुख़ ने अपने बेटे की मानसिक और भावनात्मक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की थी। संजय कुमार सिंह के मुताबिक़, गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान चैन से सो नहीं पा रहे थे। ऐसे में उनके पिता शाहरुख़ रातभर उनके साथ जेल में ही रुके थे। इमोशनल होते हुए शाहरुख़ ने अपने बयान में कहा था कि NCB ने आर्यन की छवि ऐसी बना दी थी, जैसे कि वे कोई बड़े अपराधी हों या फिर समाज को बर्बाद करने वाले शैतान हों।"

समीर वानखेड़े के बचाव में भी उतरी NCB

इस बीच आर्यन खान मामले में NCB की ओर से एजेंसी के मुंबई के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े का भी बचाव किया गया है। रिपोर्ट्स में NCB के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आर्यन कि गिरफ्तारी का फैसला किसी एक इंसान का नहीं था, बल्कि यह आपसी सहमति से लिया गया था। NCB के सूत्र कहते हैं, "ऐसा नहीं था कि आर्यन की गिरफ़्तारी में किसी तरह की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। यह पब्लिक प्रॉसीक्यूटर की राय को शामिल करते हुए एक सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था। लेकिन मीडिया ने इसे एक आदमी का एजेंडा करार दिया।"

एनसीबी के सूत्रों ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि इस तरह के हाई प्रोफाइल केसों में गिरफ़्तारी के लिए एक प्रॉपर चेन से गुजरना पड़ता है। यहां तक कि चेन के आलाकमान भी इस प्रोसेस का हिस्सा बनते हैं। तब कहीं गिरफ्तारी की जाती है। इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी से पहले समीर वानखेड़े को केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा जांच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मैडल दिया गया था।

2 अक्टूबर 2021 को हुई थी आर्यन की गिरफ्तारी 

आर्यन को 2 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज पर हुई एक पार्टी से ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वे लगभग 26 दिन जेल में रहे थे। बीती 28 मई को NCB की SIT ने आर्यन को क्लीन चिट दे दी है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। समीर वानखेड़े का ट्रांसफर चेन्नई कर दिया गया है और रिपोर्ट्स की मानें तो वे इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर के तौर पार काम कर रहे हैं।

और पढ़ें...

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

एक वायरस ने बिगाड़ दिया 28 साल के सिंगर का चेहरा, बोले- न मैं आंख झपका सकता हूं और न ही मुस्करा सकता हूं

सलमान की हत्या की हो चुकी थी पूरी तैयारी, हथियार लेकर घर तक पहुंच गया था शार्पशूटर! इस वजह से बाल-बाल बच गए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result