'पठान'विवाद के बीच वायरल हो रहा है शाहरुख खान का 'पाकिस्तान प्रेम'का Video, एक्ट्रेस ने कसा तंज

Published : Dec 20, 2022, 05:21 PM IST
'पठान'विवाद के बीच वायरल हो रहा है शाहरुख खान का 'पाकिस्तान प्रेम'का Video, एक्ट्रेस ने कसा तंज

सार

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर कंट्रोवर्सी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। ‘बेशर्म रंग’के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तानी प्लयर की तारीफ करते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चार साल के लंबे इंताजर के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh khan) पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन रिलीज से पहले ही उनकी फिल्म 'पठान'(Pathaan) का विरोध होना शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के बाद बिहार में भी इस मूवी के रिलीज करने पर बैन की बात होने लगी है। इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद विवाद और भी भड़क सकता है। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन अदाकारा शर्लिन चोपड़ा (sherlyn chopra) इसे शेयर करके कंट्रोवर्सी को और भड़काने के लिए हवा दे दी है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।

शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया पुराना वीडियो

शर्लिशर्लिन चोपड़ा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए शाहरुख खान पर तंज कसा है। एक्ट्रेस ने लिखा,'क्या अम्मीजान ने ये नहीं बताया कि कोई भी धर्म या धंधा देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता से बढ़कर नहीं होता???' इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 100 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और लगातार इसे शेयर किया जा रहा है। इतना ही नहीं पुराने वीडियो पर  लोग किंग खान को ट्रोल भी करने लगे हैं। इस लिंक पर क्लिक करके आप भी वीडियो देख सकते हैं।

शाहरुख खान ने पुराने वीडियो में कही थी ये बात

दरअसल, शाहरुख खान का यह वीडियो काफी पुराना है। 26/11 हमले के बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों, कलाकारों और गायकों को बैन किया जा रहा था तब एक्टर ने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि टैलेंट को बैन करना गलता है। वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तारीफ करते भी दिखे थे। फिर से यह वीडियो सामने आने पर यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख खान के खिलाफ लोगों का गुस्सा और भड़केगा।

'पठान' मूवी का दूसरा गाना 22 दिसंबर को आएगा सामने

बता दें कि 'पठान' मूवी का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’को लेकर काफी विवाद हुआ। दीपिका पादुकोण के आउटफिट को लेकर कई हिंदू संगठन और नेता ने आपत्ति दर्ज कराई है। भगवान रंग की बिकिनी पहने की वजह से अदाकारा को ट्रोल किया जा रहा है। इस गाने के विवाद के बीच अब फिल्म मेकर्स दूसरा गाना  ‘झूमे जो पठान’ रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। यह गाना 22 दिसंबर को लोगों के सामने आएगा। इस गाने में शाहरुख दीपिका पादुकोण के साथ परफॉर्म करते दिखाई देंगे। गाने में 'पठान' का अनूठा स्वैग दिखाई देगा। फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़े:

Video: सर्दी में बिकिनी पहनकर नम्रता मल्ला ने लगाया ठुमका, सेक्सी फिगर देख चाहनेवालों के छूटे पसीने

PHOTOs: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती की दिखाई क्यूट सी झलक, पति निक के साथ ठंड का ले रही मजा अदाकारा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 5 Advance Booking: सनी देओल का जलवा बरकरार, ताबड़तोड़ बिके लाखों टिकट
1000Cr क्लब में धुरंधर का धमाका! देश की चौथी फिल्म, बाकी 3 के नाम जानकर चौंकेंगे