
बॉलीवुड डेस्क : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्मों के लिए उनके फैंस 2 साल से इंतजार कर रहे है। 2018 में फिल्म जीरो की असफलता के बाद से बड़े पर्दे से गायब बॉलीवुड के किंग खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। कहा जा रहा हैं कि शाहरुख खान साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee)की अपकमिंग फिल्म में डबल रोल (Double Role)निभाते नजर आएंगे। इसमें शाहरुख एक रोल में जांच एजेंसी के अधिकारी और दूसरे रोल में मोस्ट वांटेड क्रिमनल का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी इन दोनों किरदारों, उनकी लड़ाई और टकराव के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी।
SRK के कमबैक को लेकर उड़ी थी कई अफवाह
एटली की फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है पर कहा जा रहा है कि किंग खान पिछले दो सालों से एटली के साथ काम करना चाह रहे है। बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिये खूब सुर्खियां बटोरी थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा था कि इस फिल्म में शाहरुख एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। इसके बाद कथित तौर कहा गया कि एसआरके राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी फिल्म में दिखाई देंगे। लेकिन अब कहा जा रहा हैं कि शाहरुख खान जल्द ही साउथ की फिल्मों के फेमस डायरेक्टर एटली की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा होंगे।
8 बार डबल रोल कर चुके हैं किंग खान
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान स्क्रीन पर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले वे 8 बार डबल रोल वाली फिल्में कर चुके हैं। जिनमें फैन, रॉ वन, पहेली, इंग्लिश बाबू एंड देसी मेम, करण - अर्जुन, डॉन, डुप्लीकेट और ओम शांति ओम जैसी फिल्में शामिल है। अगर शाहरुख एटली के साथ काम करते हैं तो ये उनकी 9वीं डबल रोल वाली मूवी होगी। बता दें कि शाहरुख और एटली पिछले दो सालों से एक साथ काम करने पर विचार कर रहे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।