Shah Rukh Khan दिसंबर में Deepika Padukone के संग जाएंगे स्पेन, Aryan Khan के जेल से बाहर आते ही काम में जुटे

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बीते दिनों बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस में फंसे होने की वजह से बेहद ही परेशान चल रहे थे। बेटे को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान थोड़े रिलैक्स दिख रहे हैं और वो अपनी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

मुंबई. आर्यन खान (Aryan khan) के जेल से घर लौटने के बाद सुपरस्‍टार शाहरुख खान ( (Shah Rukh Khan) की जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है। वो अपनी फिल्म पठान (Pathan) की रुकी हुई शूटिंग फिर से शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के बादशाह खान दिसंबर में फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेन की उड़ान भर सकते हैं। वो यशराज फिल्म की आने वाली मूवी पठान की शूटिंग पूरी करेंगे। आर्यन खान केस की वजह से फिल्म की शूटिंग रूक गई थी। दीपिका पादुकोण (deepika padukon) इस फिल्म में एक्टर के साथ नजर आने वाली हैं।

पठान में शाहरुख और दीपिका अलग अंदाज में आएंगे नजर

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्पेन में कुछ जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग होने वाली है। दीपिका पादुकोण भी शाहरुख के साथ दिसंबर में स्पेन के लिए रवाना होंगी। यहां पर दोनों के दो रोमांटिग गाने शूट होने हैं। इसके साथ ही कुछ एक्शन सीक्वेंस की भी शूटिंग होगी। खबर की मानें तो शाहरुख और दीपिका को इस फिल्म में बिल्कुल ही अलग अंदाज में दिखाया जाएगा।

रॉ एजेंट की भूमिका में होंगे शाहरुख

बता दें कि यह फिल्म रॉ एजेंट पर बन रही है। फिल्म में शाहरुख खान रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगा। इनका नाम फिरोज पठान होगा। दीपिका भी रॉ एजेंट के रूप में नजर आएंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। हैंडसम ब्वॉय इस मूवी में आतंकवादी के रोल में होंगे। इसके अलावा आशुतोष राणा, गौतम रोडे, डिंपल कपाडिया भी  फिल्म का अहम हिस्सा होंगे। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन मिल रहा है।

सलमान खान का होगा कैमियो रोल

जानकारी की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान कैमियो में नजर आएंगे। 'एक था टाइगर' वाले लुक में वो पठान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म शाहरुख को सलमान दुश्मनों को बचाते नजर आएंगे।  बता दें कि 'एक था टाइगर' में सलमान खान भी रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। 

आर्यन खान केस से शाहरुख के ब्रांड वैल्यू पर पड़ा असर

गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 3 अक्टूबर को शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था।  बेटे की गिरफ्तारी के बाद निर्माताओं ने 'पठान'  की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया था। सुपरस्टार शाहरुख भी अपना सारा काम छोड़कर मुंबई परिवार के पास आ गए थे। बेटे को छुड़ाने की कोशिश में लग गए थे। आर्यन खान केस से उनकी ब्रांड वैल्‍यू पर काफी असर पड़ा।

और पढ़ें:

Shah Rukh Khan के लिए चुनौती बने Ranveer और Ranbir kapoor, फ्लॉप होने की बड़ी वजह आई सामने

Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi:शो छोड़नेवाली Erica Fernandes साड़ी में लगती हैं पटाखा, फोटोज देख मर मिटते हैं फैंस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts