ऑफिशियल अनाउंसमेंट के पहले चर्चा थी कि शाहिद एक और तेलगु रिमेक में काम करेंगे। लेकिन अब खबर है कि उन्होंने तेलगु मूवी 'जर्सी' की रिमेक साइन की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
मुंबई. शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही। मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 278.24 करोड़ का रहा। फिल्म सिर्फ शाहिद के फैंस को ही पसंद नहीं आई बल्कि उसने लगभग हर दर्शक के दिल में जगह बनाई। गौरतलब है कि 'कबीर सिंह' तेलगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक थी। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के पहले चर्चा थी कि शाहिद एक और तेलगु रिमेक में काम करेंगे। लेकिन अब खबर है कि उन्होंने तेलगु मूवी 'जर्सी' की रिमेक साइन की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
अब है इतनी फीस और साथ ही प्रॉफिट शेयर भी
मीडिया में ऐसी चर्चा है कि शाहिद फिल्म के लिए 35 करोड़ का पेचैक लेंगे। फिल्म के एक करीबी ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया है कि शाहिद फिल्म का 30 प्रतिशत प्रॉफिट शेयर भी रखेंगे। शाहिद के अभी तक के करियर का ये सबसे बड़ा पेचैक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहिद पहले पर फिल्म के लिए 30 करोड़ रूपए चार्ज करते थे।
फिल्म 2020 में होगी रिलीज
सूत्रों के मुताबिक, शाहिद इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, उन्होंने ओरिजनल फिल्म भी देख ली है और एंजोय भी की है। इस रिमेक को भी वे कबीर सिंह की तरह अपना एक अलग रंग देंगे। अर्जुन रेड्डी के बाद ये उनकी दूसरी रिमेक होगी। फिल्म को गौतम तिन्नानूरी डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने ओरिजनल को भी डायरेक्ट किया था। मूवी साल 2020 में पर्दे पर आएगी।