
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और साउथ फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके प्रकाश राज ने पीएम मोदी के बाद अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधा है। दरअसल, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में मंदी और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर मच रहे बवाल पर फिल्मों की कमाई का उदाहरण दिया था। इस पर प्रकाश राज ने तंज कसते हुए कहा- हे भगवान! सच में, अगर तीन फिल्मों की 120 करोड़ की कमाई से हेल्दी इकोनॉमी का पता चलता है, तो फिर आपको लीड रोल में रहते हुए अपने नेताओं के साथ फिल्में बनाना शुरू कर देना चाहिए।''
अर्थव्यवस्था पर क्या बोले थे रविशंकर :
रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि मैं वाजपेयी सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री था, इसलिए फिल्मों से थोड़ा ज्यादा लगाव है। 2 अक्टूबर को तीन फिल्में रिलीज हुई थीं। उन्होंने 120 करोड़ का बिजनेस किया है। अब देश में आर्थिक मंदी है तभी तो इतना बिजनेस आ रहा है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान की कांग्रेस, सीपीएम समेत कई राजनीतिक दलों ने निंदा की थी।
रविशंकर प्रसाद ने दी थी सफाई :
रविशंकर प्रसाद ने अपनी सफाई में कहा था- ''मेरा बयान तथ्यात्मक रूप से ठीक है। मैंने ये कहा था, क्योंकि मैं मुंबई में था और मुझे अपनी फिल्म इंडस्ट्री पर गर्व है, जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है और ये लोग टैक्स देकर देश के विकास में भी सहयोग करते हैं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।''
मोदी के सफाई अभियान पर भी प्रकाश राज ने कसा तंज :
इससे पहले प्रकाश राज ने मोदी के महाबलीपुरम के समुद्र तट पर सफाई को लेकर भी तंज कसा। प्रकाश राज ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हमारे नेता की सुरक्षा कहां है। उन्हें कैमरामैन के साथ सफाई करते हुए अकेला क्यों छोड़ा गया। कैसे संबंधित विभाग ने विदेशी प्रतिनिधि होने के बावजूद यहां सफाई नहीं की।'' हालांकि प्रकाश राज के इस वीडियो पर लोग उन्हीं को बुरा-भला कह रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ''जब तक आप जैसे लोग हैं, देश साफ नहीं हो सकता। जल्द ठीक हो जाओ।''
पहले भी मोदी और बीजेपी का विरोध कर चुके प्रकाश राज :
मई, 2018 में प्रकाश राज ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। एक इंटरव्यू में प्रकाश राज ने कहा था- ''जबसे मैंने बीजेपी और मोदी के खिलाफ बोलना शुरू किया है, तब से मुझे बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल रही हैं।'' बता दें कि प्रकाश राज पिछले कुछ वक्त से लगातार मोदी सरकार की नीतियों और उनकी पार्टी का विरोध कर रहे हैं। बता दें कि प्रकाश राज ने कर्नाटक असेंबली इलेक्शन में भी बीजेपी के खिलाफ कैम्पेन चलाया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।