बेटी मीशा और बेटे को गोद में लेकर निकले शाहिद कपूर, लोगों ने पूछा- इनकी मम्मी कहां है?

बच्चों के साथ शाहिद की पत्नी मीरा को नहीं देखने पर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मोनालिसा नाम की एक यूजर ने लिखा- मम्मा, इंस्टाग्राम स्टोरीज में बिजी होगी और डैडी बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2019 1:51 PM IST

मुंबई। शाहिद कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में शाहिद बेटी मीशा और बेटे जैन के साथ आउटिंग पर निकले। तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, फोटो में शाहिद बेटे जैन को गोद में लिए हुए हैं, जबकि दूसरे हाथ से उन्होंने बेटी मीशा का हाथ थाम रखा है। बच्चों के साथ शाहिद कपूर का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- क्यूटेस्ट फादर विद क्यूटेस्ट बेबीज। वहीं एक और शख्स ने कहा- जैन का हेयरस्टाइल तो बिलकुल लड़कियों की तरह है। 

 

बच्चों के साथ नहीं दिखीं मीरा तो ट्रोल कर रहे लोग : 
बच्चों के साथ शाहिद की पत्नी मीरा को नहीं देखने पर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मोनालिसा नाम की एक यूजर ने लिखा- मम्मा, इंस्टाग्राम स्टोरीज में बिजी होगी और डैडी बच्चों के साथ काम कर रहे हैं। रियाना नाम की एक और यूजर ने लिखा- शुक्र है अभी शाहिद बच्चों का हाथ थामे हैं, वरना अक्सर नैनी ही इन्हें कैरी करती है। 

बच्चों की वजह से पहले भी ट्रोल हो चुकी हैं मीरा : 
नवंबर, 2018 में मीरा राजपूत एयरपोर्ट पर बेटी मीशा और बेटे जैन कपूर के साथ नजर आई थीं। इस दौरान मीरा के साथ दो नैनी भी थीं, जिसमें से एक ने ज़ैन को गोद ले रखा था वहीं दूसरी मीशा को संभाल रही थी। बच्चों के लिए 2-2 नैनियां रखने के लिए मीरा को ट्रोल किया गया था। दरअसल, मीरा ने अपने इंटरव्यूज में बच्चों के लिए कभी नैनी न रखने की बातें कही थीं। ऐसे में जब मीरा हाउसवाइफ होते हुए 2 नैनी के साथ दिखीं तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया था। 

बच्चों के लिए नैनी नहीं चाहते शाहिद : 
शाहिद कपूर ने भी एक इंटरव्यू में नैनी न रखने की बात करते हुए कहा था, "आजकल बच्चों का ख्याल रखने के लिए नैनी और मेड्स भी होती हैं लेकिन इसका सबसे बुरा प्रभाव यह है कि बच्चे पेरेंट्स से ज्यादा नैनी से कनेक्ट हो जाते हैं और वे नहीं चाहते कि उनके बच्चों के साथ भी ऐसा ही हो। मैं बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहता हूं। फिर भले ही इसके लिए उन्हें अपनी नींद ही कुर्बान क्यों न करनी पड़े।"
 

Share this article
click me!