शादी के 5 सालों में पहली बार शाहिद कपूर ने पत्नी के लिए बनाया खाना, मीरा ने शेयर की फोटो

नेशनल लॉकडाउन के चलते आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच स्टार्स घर में टाइम पास करने के लिए कोई ना कोई काम कर रहे हैं या फिर वो नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं।

मुंबई. नेशनल लॉकडाउन के चलते आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस बीच स्टार्स घर में टाइम पास करने के लिए कोई ना कोई काम कर रहे हैं या फिर वो नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग शाहिद कपूर ने भी किया है। दरअसल, शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि शाहिद ने पत्नी के लिए 5 सालों में पहली बार खाना बनाया है। 

पति के लिए मीरा ने कही ये बात

Latest Videos

मीरा ने इंस्टाग्राम पर खाने की फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा,'5 साल में पहली बार मेरे पति ने मेरे लिए कुक किया है और ये अभी तक बेस्ट पास्ता है जो मैंने खाया है।' शाहिद ने मीरा के लिए पास्ता बनाया है, जिसे खाकर वो काफी खुश और एक्साइटिड हैं। 

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर 

बहरहाल, अगर शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं। ये मूवी दोनों सितारों के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी। ये साउथ रीमेक फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी वर्जन थी और शाहिद एक बार फिर साउथ फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग करते वक्त शाहिद कपूर चोटिल हो गए थे। उन्हें 13 टांके आए थे। एक शॉट के दौरान सामने से बॉल तेजी से आई और उनके नीचे वाले होंठ पर लग गई थी। उनके होंठ से खून आने लगा था और तुरंत ही डॉक्टर को भी बुलाया गया था। शाहिद के जख्मी होने की खबर सुनकर मीरा तुरंत चंडीगढ़ पहुंचीं थीं। हालांकि, लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। शाहिद को उम्मीद है कि वो जल्द सेट पर लौटेंगे और अपनी फिल्म की शूटिंग को पूरा करेंगे।  

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी