शाहिद कपूर की मूवी जर्सी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकामयाब रही है। 22 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई अब तक 20 करोड़ भी नहीं पहुंची है, जबकि फिल्म का बजट ही 35-40 करोड़ रुपए है।
मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की हालिया रिलीज फिल्म जर्सी (Jersey) बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। 22 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने 4 दिनों में महज 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है। इस मूवी को शाहिद कपूर के करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है।
रविवार को जहां फिल्म ने 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को इसकी कमाई में 65 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस तरह चार दिन में फिल्म ने अब तक 16.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो इसने ओपनिंग डे पर 4 करोड़, दूसरे दिन, 5.50 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़ रुपए कमाए। शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' लोगों को टिकट खिड़की तक खींचने में नाकामयाब रही है।
केजीएफ 2 के सामने ढेर हुई जर्सी :
वहीं यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) की बात करें तो इसने सोमवार को 8.28 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही हिंदी बेल्ट में फिल्म का कलेक्शन 329.40 करोड़ हो गया है। केजीएफ 2 के सामने जर्सी पूरी तरह ढेर हो गई है। यहां तक कि फिल्म अब तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है।
40 करोड़ के बजट में बनी जर्सी :
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म जर्सी का बजट 35-40 करोड़ रुपए है। फिल्म अब तक अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा पाई है। दरअसल, शाहिद कपूर की फिल्म फ्लॉप होने की एक वजह उस वीडियो को भी माना जा रहा है, जो हाल ही में वायरल हुआ था। इस वीडियो में शाहिद कपूर दिवंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
दूसरे दिन सिर्फ इतने कमा पाई शाहिद कपूर की जर्सी, दो दिन में 10 करोड़ भी नहीं पहुंची कमाई
ये है Shahid Kapoor की ऑनस्क्रीन साली, 16 साल बाद इतनी ग्लैमरस दिखने लगी Vivah की छुटकी