शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 22 अप्रैल को रिलीज हुई। हालांकि, केजीएफ 2 के सामने जर्सी की कमाई बेहद कम है। फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 4 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला।
मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'जर्सी' (Jersey) 22 अप्रैल को रिलीज हुई। हालांकि केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) के तूफान में ठहर पाना जर्सी के लिए काफी चुनौतीभरा दिख रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा सुधरा और यह 5.50 करोड़ के आसपास रहा। इस तरह हिंदी बेल्ट में जर्सी ने दो दिनों में महज 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, जर्सी की तुलना में यश की फिल्म केजीएफ 2 ने शनिवार को 18.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रविवार को छुट्टी होने की वजह से जर्सी (Jersey) को इसका फायदा मिल सकता है और फिल्म के कलेक्शन में तेजी देखने को मिलेगी। बता दें कि जर्सी का बजट करीब 40 करोड़ रुपए है। ऐसे में इसे सुपरहिट कैटैगरी में आने के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करनी होगी। हालांकि, केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) की वजह से जर्सी की राहें इतनी आसान नहीं होंगी।
लंबे समय से टल रही थी जर्सी की रिलीज :
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को 2020 में ही रिलीज होना था। हालांकि, इसी बीच कोरोना महामारी की वजह से इसे टालना पड़ा। बाद में मेकर्स ने कुछ हद तक हालात सुधरने पर इसे दिसंबर, 2021 में रिलीज करने का प्लान बनाया लेकिन इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर के चलते इसे एक बार फिर पोस्टपोन करना पड़ा। बाद में फिल्म को 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज करने का फैसला किया गया, लेकिन यश की मूवी केजीएफ 2 से क्लैश ना हो, इसके लिए मेकर्स ने इसे हफ्तेभर बाद यानी 22 अप्रैल को रिलीज किया।
जर्सी की कहानी :
जर्सी (Jersey) फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर ने काम किया है। यह मूवी 2019 में इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें ननी और श्रद्धा श्रीनाथ ने काम किया था। इस मूवी ने अपने बजट से दोगुनी कमाई की थी। बता दें कि जर्सी में जर्सी के हिंदी वर्जन में शाहिद कपूर एक शादी शुदा शख्स के रोल में हैं, जिनका 6 साल का बेटा है। शाहिद कपूर 36 साल की उम्र में एक बार फिर अपने पहला प्यार यानी क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। हालांकि, शाहिद कपूर फाइनेंशियल काफी कमजोर हैं। ऐसे में वो किस तरह अपने घर-परिवार और क्रिकेट के बीच तालमेल बैठाते हैं, जर्सी इसी पर बेस्ड है।