शॉर्ट ड्रेस में बेटी के साथ दिखी शाहिद की पत्नी, लोगों ने पूछा- आंटी, मीशा की स्कर्ट पहन ली क्या?

मीरा और शाहिद ने जुलाई, 2015 में अरेंज मैरिज की थी। शादी के 4 साल बाद मीरा 2 बच्चों की मां हैं। 26 अगस्त 2016 को उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ था और 5 सितंबर 2018 को वे बेटे जैन की मां बनीं।

मुंबई। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपनी अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में मीरा बेटी मीशा के साथ एक ग्रॉसरी शॉप के बाहर नजर आईं। इस दौरान मीरा ने यलो कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी थी। मीरा की स्कर्ट को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक शख्स ने कहा- 'लगता है आंटी ने मीशा की स्कर्ट पहन ली।' वहीं एक और शख्स ने कमेंट किया- 'इसके बच्चे ने इससे बड़ी ड्रेस पहनी है।' मीरा राजपूत की फोटो और वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। 

ड्रेस की वजह से पहले भी ट्रोल हो चुकीं मीरा...
अक्टूबर, 2008 में मीरा राजपूत मुंबई में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं। वे वहां डिनर के लिए गई थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। मीरा इस ड्रेस के साथ कुछ अनकम्फ़र्टेबल नजर आ रही थीं। रेस्त्रां के बाहर मौजूद फोटोग्राफर्स ने जब उनकी फोटो क्लिक की तो वे अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आईं। मीरा को शॉर्ट ड्रेस में देखकर एक यूजर ने कहा- "हे भगवान फिर से चालू हो गया मीरा का...।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- "ऐसा लग रहा है, जैसे बच्चों की ड्रेस पहन ली।" 

शाहिद से 13 साल छोटी हैं मीरा...
मीरा शाहिद से 13 साल छोटी हैं। शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे जबकि मीरा 21 साल की। एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया था कि मीरा ने उनसे शादी के पहले एक शर्त रखी थी, जिसमें कहा कि उन्हें अपने बाल पहले की तरह रखने होंगे, तभी वह उनसे शादी करेंगी। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान हुई थी और तब शाहिद के बाल काफी बढ़े हुए थे। मीरा शाहिद को छोटे बालों में ही देखना चाहती थीं। इसके अलावा मीरा ने शाहिद से प्रॉमिस लिया कि जब उनकी शादी होगी तो शाहिद के बालों का कलर नार्मल होगा। मीरा शाहिद को उनके असली नाम से नहीं बुलातीं, बल्कि शादू कहती हैं।

शादी के 4 साल बाद दो बच्चों की मां हैं मीरा
मीरा और शाहिद ने जुलाई, 2015 में अरेंज मैरिज की थी। शादी के 4 साल बाद मीरा 2 बच्चों की मां हैं। 26 अगस्त 2016 को उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ था और 5 सितंबर 2018 को वे बेटे जैन की मां बनी। हाल ही रक्षाबंधन पर मीशा और जैन की फोटो सामने आई थी।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules