शाहरूख खान ने की डार्कमैन के लुक की नकल, 'जवान' के कैरेक्टर पर फैंस ने उठाए सवाल

शाहरुख खान के टीज़र और उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के पहले लुक ने उन फैंस का ध्यान खींचा है। टीज़र में  किंग खान का बैंडेड लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था, कुछ नेटिज़न्स के मुताबिक लियाम नीसन द्वारा 1990 की हिट 'डार्कमैन' में निभाए गए कैरेक्टर के समान है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan copied the look of Darkman :   शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan) ने शुक्रवार को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' ( Jawan) का टीजर रिलीज किया है । वहीं उनका लुक देखकर फैंस ने एक बात नोटिस की है। उनमें से कुछ ने कहा कि यह 1990 की पॉप्युलर फिल्म 'डार्कमैन' ( Darkman) के जैसा था।

'डार्कमैन' की तरह दिख रहा रूप
शाहरुख खान के टीज़र और उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के पहले लुक ने उन फैंस का ध्यान खींचा है। टीज़र में  किंग खान का बैंडेड लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था, कुछ नेटिज़न्स के मुताबिक लियाम नीसन द्वारा 1990 की हिट 'डार्कमैन' में निभाए गए कैरेक्टर के समान है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक ​​कह दिया है कि उन्हें लगता है कि शाहरुख की फिल्म 'डार्कमैन' का हिंदी रूपांतरण है। 

Latest Videos

साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा कर रहीं लीड रोल
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को साउथ फिल्मों के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म फैंस में बहुत उत्साह है। पहले ये खबर मिली थी कि इस मूवी का नाम लॉयन है। लेकिन अब टीजर ने सारी शंकाएं खत्म कर दी हैं। इस मूवी का नाम जवान है। इसके टीजर में एसआरके का अलग ही स्टाइल और रूप देखने को मिल रहा है। इसमें वे घायल हालत में दिख रहे है। उनके फेस, हाथ-पैर पर बहुत सारी पट्टियां बंधी है। टीजर में दिखाया गया है कि वे अपनी जगह से उठते है और बंदूक से फायर करते है। इसके वो  मुस्कराते हैं।  इस मूवी में शाहरुख के अपोजिट साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा है। 

 

शाहरुख खान का डबल रोल
इससे पहले किंग खान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, जब शाहरुख खान और एटली एक साथ मिलते है तो आपके दिमाग को हिलाने के लिए काफी होगा।  बेहतरीन एंटरटेनमेंट के लिए आप सभी तैयार रहिए। ये फिल्म कन्नड़ और मलयालम भाषा के साथ तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी। गौरी खान ने इस मूवी का निर्माण किया है। जवान मूवी में शाहरुख खानदो किरदारों का रोल निभा रहे हैं। एक्ट्रेस नयनतारा एक जांच अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म  भी अहम रोल में नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts