- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी
जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी
- FB
- TW
- Linkdin
जिया खान का जन्म 1988 में न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था। जब वे 6 साल की थी तब उन्होंने फिल्म रंगीला देखी थी और इस मूवी में उर्मिला मातोंडकर की अदाएं और ग्लैमर को देखकर उन्होंने भी हीरोइन बनने का सपना देखा था।
अपनी शुरुआती दौर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जिया ने मैनहैटन के ली स्टार्सबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे। जिया ने अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अपना हीरोइन बनने का सपना पूरा करने के लिए वे मुंबई आ गई।
जिया खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निशब्द से की थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी उनसे तीगुनी उम्र के अमिताभ बच्चन के साथ बनी थी। इस फिल्म में काम करने के दौरान जिया जहां 18 साल की थी वहीं बिग बी 65 साल के थे। फिल्म में दोनों के बीच कुछ इंटीमेट और किसिंग सीन्स भी थे।
फिल्म जैसी ही रिलीज हुई लोगों ने खूब आलोचना की और क्रिटिक्स से भी फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिला था। इतना ही नहीं फिल्म बॉक्सऑफिस पर भी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद जिया ने आमिर खान की गजनी और अक्षय कुमार की हाउसफुल में काम किया। हाउसफुल उनकी जिंदगी की आखिरी थी। इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने के कुछ वक्त बाद ही उनकी मुलाकात सूरज पंचोली से हुई। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार। लेकिन जिया को सूरज के प्यार में धोखा मिला और वे बर्दाश्त नहीं कर पाई और सुसाइड कर लिया। जिया की मौत के 3 बाद उनकी बहन को 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था। इस नोट में उन्होंने सूरज पंचोली के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर ढेर सारी बातें की थी।
इस लेटर में उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कई आरोप भी लगाएं थे। इतना ही नहीं जिया की मां ने सूरज के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर केस भी फाइल किया था। इसके बाद सूरज को अरेस्ट भी किया गया था। हालांकि, वे बाद में रिहा हो गए थे। इस केस की सीबीआई ने भी जांच की थी।
कम ही लोग जिया खान के असली नाम के बारे में जानते है। बता दें कि उनका असली नाम नफीसा रिजवी खान था। लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया था। जिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो जब वे 2 साल की तब उनके पिता रिजवी खान उनकी मां राबिया को छोड़कर चले गए थे। इसके बाद राबिया लंदन शिफ्ट हो गई और जिया की परवरिश भी लंदन में ही हुई।
ये भी पढ़ें
निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल
बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग
क्या इन 2 फिल्मों के आगे टिक पाएगी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन का गणित